Poonch Terrorist Attack: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले की इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, सर्च ऑपरेशन जारी

Poonch Terrorist Attack: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले की इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, सर्च ऑपरेशन जारी

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से जुड़े आंतकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। इस आतंकी संगठन ने अगले 20 दिनों में ऐसे और भी हमले करने का दावा किया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले की भूमिका 4 दिन पहले ही बनी। उस समय इसकी प्लानिग की गई जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने पाकिस्तान वायु सेवा के समारोह में बोलते हुए कश्मीर के लोगों को हर तरह से समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान से आतंकी समूहों पर दबाव बनाया गया कि वो कोई बड़ी घटना को अंजाम दे। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले का उद्देश्य श्रीनगर अनंतनाग बारामूला में होने वाले लोकसभा चुनाव में व्यवधान पैदा करना है और वोटरों को डराना है, जिससे वो वोट देने ना निकलें।

1 जवान हुआ शहीद

बता दें, जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की कायराना हरकत एक बार फिर सामने आई है। आतंकियों ने पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला कर दिया है। इसमें एक जवान शहीद हो गया है तो वहीं 4 जवान घायल हो गए। ये हमला साल 2024 का इस इलाके का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हमला उस वक्त हुआ जब भारतीय वायुसेना का काफिला जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहा था। आतंकियों ने काफिले में शामिल दो गाड़ियों को निशाना बनाया था और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

एक जवान की हालत गंभीर

सूत्रों के अनुसार, ये हमला शनिवार शाम के करीब 6.30 बजे हुआ। इस हमले के  बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग भी की है। जो जवान घायल हुए हैं उनको इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके उधमपुर के सैनिक अस्पताल में लाया गया है। डॉक्टर्स की स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही हैं। फिलहाल एक जवान की हालत गंभीर है।

Leave a comment