इस शहर में बनाई जाती है शराब वाली चाय, जानें क्यों बनी लोगों की खास पसंद

इस शहर में बनाई जाती है शराब वाली चाय, जानें क्यों बनी लोगों की खास पसंद

नई दिल्ली: चाय पीना किस को पसंद नहीं होती है। हर कोई चाय के दीवाने होते है। वहीं सर्दी शुरू हो गई है तो जो लोग चाय से दूरी बनकर रखते थे वो भी चाय पीने को कहेंगे। हालांकि चाय तो तय मात्र में ली जाएं तो इससे नुकसान नहीं होता है लेकिन चाय के ज्यादा सेवन  करने से शरीर को नुकसान पहुंचता है। हालांकि आज हम आपको एक ऐसे चाय के बारें में बताएंगे जिसे शराब से बनाया जाता है।

बता दें कि गोवा के कैंडोलिम में सिंक्वेरिम बीच पर चाय और ओल्ड मॉन्क रम का एक अजीब मिश्रण बेचा जा रहा है। वहीं हाल ही में इसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे एक दुकानदार ओल्ड रम से चाय बनाता है। वो मिट्टी के बर्तन को गर्म करके चिमटे से बाहर निकालता है औऱ फिर बोतल से कुछ ओल्ड मॉन्क रम इसमें डालता है। फिर इस मिश्रण में चाय डाली जाती है। एक बार ये तैयार हो जाने के बाद, वो इसे कुल्हड़ में डालकर परोसता है। कहा जा रहा है कि ये वीडियो कैंडोलिम में सिंक्वेरिम बीच पर बनाया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘गोवा में ओल्ड मॉन्क टी।’

वहीं कुछ ही समय में ये वीडियो वायरल हो गया और इसे कई लाइक और कमेंट्स मिले है। रेसिपी को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह शानदार है। दरअसल, गर्म कॉफी में आधा चम्मच ओल्ड मॉन्क एक बेहतरीन रेसिपी है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये स्वादिष्ट लग रहा है”।

Leave a comment