पुलिस हिरासत में स्वाति मालीवाल, अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर फेंका था कूड़ा

पुलिस हिरासत में स्वाति मालीवाल, अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर फेंका था कूड़ा

Delhi Police Arrest Swati Maliwal:आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया है। स्वाति मालीवाल ने गुरुवार यानी 30 जनवरी को 3 गाड़ियों में कूड़ा भरकर आम आदमी पार्जी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर फेंक दिया था। ये कूड़ा मालीवाल ने विकासपुरी से गाड़ियों में भरकर लाया था। स्वाति मालीवाल का कहना है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने राजधानी में गंदगी की सफाई का काम नहीं किया है। इसलिए मैं केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकूंगी।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली कूड़ेदान में बदल गया है। मैं यहां अरविंद केजरीवाल से बात करने आई हूं। उन्होंने कहा कि मैं उनसे कहूंगी कि सुधर जाओ वरना जनता तुम्हें सुधार देगी। मैं न तो उनके गुडों से डरती हूं और न ही उनकी पुलिस से। इससे पहले मालीवाले सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा था कि 3 ट्रक कचरा भड़कर केजरीवाल के घऱ पहुंचने वाली हूं। अरविंद केजरीवाल डरना मत, जनता के सामने आना और देखना क्या हाल बनाया है दिल्ली का। 

दिल्ली का हाल बेहालः स्वाति मालीवाल         

विकासपुरी में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। दिल्ली का हाल बेहाल है। दिल्ली का हरन कोना गंदा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सड़के टूटी हुई हैं। नालियां ओवरफ्लो हो चुकी है। विकासपुरी की महिलाओं ने शिकायत की थी कि सड़क पर कूड़े का ढेर बन गया है। विधायक से शिकायत करने के बावजूद भी कोई इसे साफ करवाने के लिए कदम नहीं उठा रहा है।

स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं महिलाओं द्वारा आयोजित सफाई अभियान में भाग लेने आई हूं। हम यह कूड़ा अरविंद केजरीवाल के घर के पर लेकर जाएंगे और उनसे पूछेंगे कि उन्होंने दिल्ली के हर इलाके को जो गंदा तोहफा दिया है, उसका क्या करें? उन्होंने कहा कि केजरीवाल अब आदमी नहीं है। उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है।   

Leave a comment