SURAJKUND MELA 2023: भव्यता का केंद्र बना सूरजकूंड मेला, चाहते हैं जाना तो ऐसे बुक करें टिकट

SURAJKUND MELA 2023: भव्यता का केंद्र बना सूरजकूंड मेला, चाहते हैं जाना तो ऐसे बुक करें टिकट

Foreign artists from 45 countries will be involved: हरियाणा के फरीदाबाद में कल से सूरजकुंड का मेला शुरू हो गया है। यानी यह मेला 3 फरवरी से शुरूआत होकर 19 फरवरी तक चलेगा। इस साल सूरजकुंड का शुभारंभ देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की। बता दें कि हर साल हरियाणा के फरीदाबाद में इस मेला का आयोजन किया जाता है।

45देशों के विदेशी आर्टिस्ट के शामिल हुए

इस बार अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में 45देशों के विदेशी आर्टिस्ट के शामिल हुए। जिनकी संख्या पिछले सालों की तुलना में लगभग दोगुनी होगी। सूरजकुंड मेला भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। वहीं इस मेले में पूर्वोत्तर के 8राज्य हिस्सा ले रहे हैं। इन सभी राज्यों के कलाकार इस मेले में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें पूर्वोत्तर के 8राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी शामिल होने वाले हैं।

इस बार आठ राज्यों पर रखी मेले की थीम

वहीं हर साल इस मेले की थीम रखी जाती है और हर साल इसकी थीम अलग होती है। मेले को उसी थीम पर सजाया जा सकता है। इस बार पूर्वोत्तर के आठ राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को थीम स्टेट बनाया गया है। यहां की संस्कृति से लेकर खानपान तक का आनंद सूरजकुंड आकर लिया जा सकता है।

कब से शुरू हुआ सूरजकुंड का मेला

बता दें कि मेले की शुरुआत 1987में हुई थी। जिसका उद्देश्य भारत में मौजूद अद्भुत और लुप्त हो रही कलाओं को बढ़ावा देना है। सूरजकुंड मेले में जाने के लिए टिकट लेनी होती है। इस मेले में आप 50रुपए से लेकर 100रुपए में भी कई सारी चीजें खरीद सकते हैं।

ये देश दिखा रहे अपना जलवा

इस बार पाकिस्तान, चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान के खास खाने से लेकर यहां के खास सामान की झलक देखने को मिलेगी। ये मेला देश ही बल्कि विदेशी लोगों में भी प्रचलित है। अलग-अलग देशों के लोग इसे देखने आते हैं।

जरूरी जानकारी

सूरजकुंड का समय- समय-सुबह 10.30 से रात 8 बजे तक

•             कहां मिलेंगे टिकट- सूरजकुंड मेला की वेबसाइट https://surajkundmelaauthority.com/ या Book my Show  पर

•             टिकट की कीमत- सोमवार से शुक्रवार तक 108 रुपये, शनिवार और रविवार को 171 रुपये

•             पार्किंग चार्ज- कार के लिए 200 रुपये, जबकि स्कूटर या बाइक के लिए 75 रुपये

ऐसे बुक करें टिकट

•             सूरजकुंड मेला प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट surajkundmelaauthority.com पर जाएं।

•             टिकट के ऑपशन पर क्लिक करें।

•             टिकट वाले क्यूआर कोड को स्कैन करें।

•             तारीख और समय का चुनाव करें।

•             पेमेंट के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा।

Leave a comment