Supreme Court: जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहबाद हाईकोर्ट भेजने की तैयारी, कॉलेजियम ने की सिफारिश

Supreme Court: जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहबाद हाईकोर्ट भेजने की तैयारी, कॉलेजियम ने की सिफारिश

Collegium Approaches Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की है। इसके लिए कॉलेजिम ने सुप्रीम कोर्ट को प्रस्ताव भी भेजा है। इससे पहले इलाहबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने यशवंत वर्मा को इलाहाबाद भेजने के फैसले पर आपत्ति जताई थी। 

न्यायामूर्ति यशवंत वर्मा के दिल्ली हाईकोर्ट से इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसफर किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही कहा था कि उनका ट्रांसफप एक नियमित प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है। इस ट्रांसफर का जज वर्मा के घर से मिले अधजले नोटों के विवाद से कोई लेना देना नहीं है। 

14 मार्च को घर में लगी थी आग   

दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। जब उनसे दिल्ली स्थित आवास में आग लगी और आग बुझाने के दौरान दमकल और पुलिस को बड़े पैमाने पर अधजले नोट बरामद किए थे। ये घटना 14मार्च की है। जब लुटियंस दिल्ली के पॉश इलाके में न्यायामूर्ति यशवंत वर्मा के सरकारी आवास के स्टोररूम में आग लगने की घटना के बाद कथित तौर पर अग्निशमन कर्मियों और पुलिस कर्मियों ने नकदी बरामद की थी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था।  

जस्टिस यशवंत वर्मा ने आरोपों से किया इनकार  

इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने भारतीय मुद्रा नोटों से भरी चार से पांच अधजली बोरियां मिलने की जांच के लिए तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है। हालांकि, मामले में न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उनके घर के स्टोर रूम में न तो उन्होंने और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने कभी नकदी रखी। इससे पहले 23मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एक वीडियो जारी किया था। जिसमें जले हुए नोटों की गड्डी दिखाई दे रही थी। वह नोटों की गड्डी जस्टिस यशवंत शर्मा के घर की बताई गई है।      

Leave a comment