आज ही के दिन भारत में 1960 में शुरू हुई थी STD कॉल की सुविधा, जानें इसका इतिहास

आज ही के दिन भारत में 1960 में शुरू हुई थी STD कॉल की सुविधा, जानें इसका इतिहास

नई दिल्ली:  भारत में एक समय था जब STD PCO बूथ के बाहर लंबी कतारे लगा करती थी। लोग एक फोन करने के लिए घंटो इंतजार करते थे। लेकिन पिछले एक दशक में मोबाइल फोन की क्रांति ने एसटीडी को इतिहास बना दिया। अब सभी मोबाइल कंपनियां कॉलिन की सुविधा के साथ फ्री डेटा भी दे रही हैं। इसके साथ कई ओटीटी ऐप के सब्सक्रिप्शन भी अलग से रिचार्ज के साथ ग्राहक को दिए जा रहे हैं।

अब लोग चंद सेकेंड में वीडियों कॉल पर अपनों से आमने-सामने बात करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी अंदाजा लगाया है कि जो STDकॉल आज हम अपने फोन में आसानी से कर लेते हैं। उसकी शुरूआत कब हुई होगी? शायद कम ही लोग जानते होंगे कि भारत में आज ही के दिन 25 नवंबर को 1960 को पहली एसटीडी कॉल सेवा शुरू हुई थी। लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए ये सेवा देश में शुरू की गई थी। आइए जानते हैं एसटीडी से जुड़ी जरूरी बातें।

कैसे शुरू हुआ STDसेवा का सफर

STD का पूरा नाम सब्सक्राइबर ट्रंक डायलिंग है, जिसका मतलब है बिना ऑपरेटर की मदद से टेलिफोन यूजर को ट्रंक कॉल करने की सुविधा देना। इससे पहले ट्रंक कॉल का चलन था जिसमें पहले ऑपरेटर को फोन किया जाता था फिर उस यूजर से कॉल कनेक्ट की जाती थी जिससे बात करनी है। इसके बाद ही 19वीं सदी में, फोन में अलग क्रांति आई और ऑटोमेटिक सिस्टम डेवलेप किया गया। जिसमें ग्राहकों को प्रत्येक टेलीफोन पर स्थापित टेलीफोन डायल के उपयोग से जोड़ सकती थी। 1940 में, यूएस और कनाडा में डायरेक्ट डिस्टेंस डायलिंग टेक्नोलॉजी और मैथड को इजाद किया था, जिसने टेलीफोन ग्राहकों को ऑपरेटर के बिना लंबी दूरी की टेलीफोन कॉल डायल करने में सक्षम बनाया।

वहीं यूके में, STD की शुरुआत 5 दिसंबर, 1958 को हुई थी। हालांकि, 1979 तक ऐसा नहीं था कि STD प्रक्रिया पूरी हो गई हो। यूके में, जब महारानी एलिजाबेथ ब्रिस्टल में थीं, उन्होंने 5 दिसंबर, 1958 को एडिनबर्ग डायल करके एसटीडी का इस्तेमाल किया, जो सबसे दूर की कॉल थी, जिसे यूके में सीधे डायल किया गया था। 8 मार्च, 1963 को टेक्नोलॉजी का विस्तार हुआ, जब लंदन में ग्राहक सीधे अंतरराष्ट्रीय डायरेक्ट डायलिंग का उपयोग करके पेरिस डायल करने में सक्षम थे। इस बीच, भारत में भी एसटीडी सेवा शुरू हो गई थी। 25 नवंबर 1960 को पहली बार एसटीडी सेवा शुरू हुई थी। जब कानपुर से लखनऊ के बीच एसटीडी सर्विस के तहत पहला कॉल किया गया था। बाद में देश के प्रमुख शहरों के इस सेवा से जोड़ा गया।

कैसे काम करता थी STD सेवा?

एसटीडी सर्विस के जरिए कॉल करने के लिए शहरों से लेकर गांवों तक को एसटीडी कोड दिया गया था। इस कोड के साथ यूजर का टेलिफोन नंबर डायल किया जाता था जैसे नई दिल्ली का कोड 011, उत्तर प्रदेश को कोड 0120 और हरियाणा का कोड 0124,इन एसटीडी कोड के साथ पूरा नंबर 10 अंकों का होता था। आमतौर पर एसटीडी बूथ और बाद में घरों में भी टेलिफोन डायरेक्टरी के साथ एसटीडी कोड्स की बुक मिल जाया करती थी। 

खत्म होने की कगार पर पहुंची STD सर्विस?

भारत में जब से फोन की शुरुआत हुई है तब से एसटीडी का दौर खत्म होने लगा है। अब जैसे-जैसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल बढ़ा, वैसे-वैसे एसटीडी का चलन कम होता चला गया और आज यह मुश्किल से देखने को मिलता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2008 में देश में लगभग 50 लाख एसटीडी बूथ थे, जो एक ही साल में (2009 में) लगभग 45 लाख हो गए थे। तकरीबन 6 साल में इनकी संख्या घटकर 6 लाख के आस-पास रह गई थी। वहीं 2018 में भारतीय रेलवे ने भी स्टेशनों पर पीसीओ बूथ की अनिवार्यता खत्म कर दी थी। जिन दुकानों पर कभी एसटीडी बूथ हुआ करते थे, वहां अब मोबाइल फोन, सिम कार्ड, चार्जर आदि दिखने लगे हैं। जहां लोग अपनों का हाल जानने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते थे, वहां अब बिस्तर पर लेटे-लेटे घंटों बात होती है।

Leave a comment