आज से VALENTINE WEEK का आगाज, इन शुभकामनाओं से करें ROSE DAY की शुरुआत

Valentine Week begins from today: फरवरी के दूसरे सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है और ये सप्ताह प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। आज से वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरूआत होती है। वहीं वैलेंटाइन वीक का सबसे पहला दिन रोज डे को समर्पित होता है। इस वीक को प्यार करने वाले बड़े ही उत्सव के साथ मनाते है और इस वीक के आने से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर देते है। यह वीक प्यार करने वालों के लिए स्पेशन डे होते है।
आज से Valentine Week का आगाज
आज से (7 फरवरी) वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। पहले दिन रोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस स्पेशल डे को आप अपने पार्टनर को लाल गुलाब देकर उससे अपने दिल की बात कह सकते हैं। मैरिड कपल्स भी ये दिन अपने अंदाज में मना सकते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक होता है, ऐसे में आपको जिससे भी इश्क है, उसे गुलाब देना ना भूलें।
वहीं इस वीक को दुनियाभर मे मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक अलग-अलग डे सेलिब्रेट किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ संदेश के बारे में बताते है जिससे आप अपने साथी को भेज सकते है।
इस शुभकामनाओं से करें ROSE DAYकी शुरुआत
-
मेरे जीवन के सबसे कीमती व्यक्ति को एक बहुत ही सुखद और प्यारे रोज डे की शुभकामनाएं।
-
एक ऐसे व्यक्ति को हैप्पी रोज डे, जिसने मेरे दिल को असीम प्यार और खुशी से भर दिया। और वो आप ही हैं।
-
हैप्पी रोज डे! आशा है कि आपका जीवन इन गुलाबों की तरह खिले और खुशियों और सफलता से भरा हो।
-
मेरे जीवन में आपका होना वास्तव में ईश्वर का एक आशीर्वाद है। हैप्पी रोज डे। हम साथ रहें, हमेशा हमेशा के लिए।
-
हैप्पी रोज डे, माय लव। गुलाब फीके पड़ सकते हैं, लेकिन तुम्हारे लिए मेरा प्यार हमेशा बना रहेगा।
-
ईश्वर आपके जीवन को गुलाबों की तरह सुंदर बनाए और आपकी सफलता के रास्ते में आ रही सभी बाधाओं को दूर करे। हैप्पी रोज डे।
-
रोज डे पर तुम्हें गुलाब देकर मैं तुम्हें ये बताना चाहता हूं कि तुम मेरे लिए कितनी अनमोल हो। हैप्पी रोज डे डार्लिंग।
-
गुलाब चुनते समय बहुत सारे विकल्प होते हैं, लेकिन मेरी जिंदगी में आपके सिवा कोई विकल्प नहीं है। हैप्पी रोज डे।
-
आपने अपने प्यार से मेरे दिल को गुलाब की पंखुड़ियों जैसा कोमल बना दिया है। इस खूबसूरत रोज डे की आपको शुभकामनाएं।
-
गुलाब की तरह गुलाबी होने के लिए आपका धन्यवाद। मुझे आशा है कि आपका आज का ये दिन बेहद खास होगा। हैप्पी रोज़ डे 2023!
Leave a comment