RRR के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट, राइटर ने कहानी का किया खुलासा!

RRR के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट, राइटर ने कहानी का किया खुलासा!

RRR2:आरआरआर फिल्म बॉक्स ऑफिस और लोगों के दिलों पर राज करने में सफल हुई। फिल्म ने ऑस्कर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था, लेकिन इस बीच खबर सामने आई है कि फिल्म के राइटर ने आरआरआर 2 लाने जा रहे है हालांकि इसकों लेकर अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि आरआरआर का सीक्वल जल्द लाया जाएंगा और इसकी कहानी पहले पार्ट से बिलकुल अलग होगी।

राइटर ने आरआरआर 2 का किया ऐलान

बता दें कि एसएस राजामौली के पिता  और  आरआरआर फिल्म के  राइटर विजेंद्र प्रसाद ने कन्फर्म किया है कि वे राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर का सीक्वल लाएंगे और पार्ट 2 में आरआरआर की स्टोरी लाइन पहले से बिलकुल अलग होगी यानी कि कहानी इस बार पहले से  बिलकुल अलग होगी।

इस फिल्म को एसएस राजामौली नहीं करेंगे डायरेक्ट!

राइटर विजेंद्र ने बताया कि हो सकता है कि इस बार आरआरआर 2 को एसएस राजामौली डायरेक्ट न कर पाएं! एक तेलुगू चैनल के माध्यम से विजेंद्र ने बताया कि -'हम लोग राम चरण और जूनियर एनटीआर की आरआरआर का सीक्वल तैयार कर रहे हैं. ये फिल्म एसएस राजामौली या फिर कोई और डायरेक्ट कर सकता है।'

Leave a comment