इस भारतीय क्रिकेटर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक! क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित पोस्ट किया था साझा

इस भारतीय क्रिकेटर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक! क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित पोस्ट किया था साझा

नई दिल्लीजब स्टार भारतीय क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर ने सोमवार, 5 जून की सुबह अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टोकरंसी से संबंधित पोस्ट साझा किए, तो प्रशंसक यह देखकर हैरान रह गए।  हालांकि फैंस सजग थे,उन्होंने तुरंत महसूस हो गया की अकाउंट सायद हैक हो गया है।

उसके बाद प्रशंसकों ने 'अकाउंट हैक' वाली टिप्पणियों के साथ पोस्ट को साझा किय, जिसका बाद में सुंदर ने जवाब दिया, 'नहीं'। हालांकि इस खबर को लेकर खिलाड़ी या BCCIकी ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है, लेकिन ऐसा लगता है कि किसी ने डिजिटल मुद्रा को प्रमोट करने के लिए खाते को हैककरने में कामयाबी हासिल की है।

आपको बता दें कि,इस साल की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैकर्स ने हैक कर लिया था। टीम का नाम बदलकर 'बोरेड एप यॉट क्लब' कर दिया गया और NFTसे संबंधित पोस्ट भी साझा किए। वहीं जनवरी 2022 में हैकर्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या से भी सेंध लगा ली। उन्होंने क्रिकेटर से फिरौती की मांग की और क्रिप्टोकरंसी पेमेंट के जरिए अकाउंट बेचने की धमकी भी दी।

Leave a comment