T20 World Cup: धोनी आ रहे हैं अमेरिका...T20 विश्व कप में विकेटकीपर के विकल्प पर रोहित ने किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup: धोनी आ रहे हैं अमेरिका...T20 विश्व कप में विकेटकीपर के विकल्प पर रोहित ने किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप 2024 अब बस कुछ ही समय दूर है। आईपीएल 2024 के खत्म होने के साथ ही सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होंगे, जहां 1 जून से T20 का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है।

इस बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम कैसी होगी और किन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिल पाएगी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।

T20 वर्ल्ड कप में भारत का विकेटकीपर कौन होगा?

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का विकेटकीपर कौन होगा यह बड़ा सवाल है। गौरतलब है कि ऋषभ पंत फॉर्म में लौट आए हैं और विश्व कप में मुख्य विकेटकीपर के तौर पर चुने जाएंगे, लेकिन उनका बैकअप कौन होगा यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। संजू सैमसन, केएल राहुल और ईशान किशन इस जगह की दौड़ में थे लेकिन अनुभवी दिनेश कार्तिक ने आईपीएल में जो धमाल मचाया है, उससे उन्होंने इन तीनों को टक्कर दे दी है। उन्होंने अब तक 200 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।

दिनेश कार्तिक से प्रभावित हुए रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान यह भी साफ किया कि दिनेश कार्तिक T20 विश्व कप 2024 में जगह बनाने की दौड़ से बाहर नहीं हैं। इसके अलावा गिलक्रिस्ट ने यह भी पूछा कि क्या वह धोनी के विस्फोटक प्रदर्शन को देखने के बाद उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे?तो इस पर रोहित ने कहा, "मैं दिनेश के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं। जिस तरह से उन्होंने कुछ दिन पहले बल्लेबाजी की थी। धोनी भी, वह चार गेंदें खेलने आए और उन 20 रनों के साथ बड़ा प्रभाव छोड़ा, शायद इसीलिए अंतर पैदा किया।" मैच।"

धोनी आ रहे हैं अमेरिका!

इसके अलावा रोहित शर्मा ने धोनी के बारे में कहा, ''धोनी को (विश्व कप खेलने के लिए) वेस्टइंडीज बुलाना मुश्किल होगा। वह थके हुए हैं। हां, वह अमेरिका जरूर आ रहे हैं, लेकिन कुछ और करने के लिए।'' गोल्फ खेलना शुरू कर दिया है इसलिए मुझे लगता है कि अगर दिनेश कार्तिक गोल्फ खेलेंगे तो उन्हें मनाना आसान होगा।''

किसी और पर भरोसा मत करो

रोहित शर्मा ने कहा है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में कौन होगा और कौन नहीं, इसे लेकर किसी अन्य व्यक्ति की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। रोहित के मुताबिक उनके, कोच राहुल द्रविड़ और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के अलावा किसी अन्य सूत्र की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। रोहित ने कहा कि इस बारे में उनकी अभी तक द्रविड़ या अगरकर से मुलाकात नहीं हुई है, यह भी तय नहीं हुआ है कि ओपनिंग कौन करेगा।

Leave a comment