
WPL 2025, Richa Ghosh: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। जवाब में RCB ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋचा घोष ने विजयी छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।
बता दें कि, ऋचा घोष ने सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एलिस पेरी ने 34 गेंदों में 57 रन बनाए, जबकि कनिका आहूजा ने भी 13 गेंदों में नाबाद 30 रन जोड़कर शानदार योगदान दिया। ऋचा और कनिका की साझेदारी ने RCB को ऐतिहासिक जीत दिलाई। ऋचा ने 19वें ओवर में डिएंड्रा डॉटिन की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाकर WPL के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने का रिकॉर्ड बनाया।
सोशल मीडिया पर ऋचा की धूम
ऋचा घोष की विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। फैंस उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी से कर रहे हैं, जो अपने मैच जिताऊ छक्कों के लिए मशहूर रहे हैं।
गुजरात जायंट्स के लिए गार्डनर का शानदार प्रदर्शन
गुजरात जायंट्स की ओर से एश्ले गार्डनर ने 37 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। RCB की गेंदबाजी में रेणुका सिंह ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की प्रतिक्रिया
RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीत के बाद कहा, “ऋचा की बल्लेबाजी कमाल की थी। हमें भरोसा था कि हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। हमारी टीम शानदार लय में है और आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।”वहीं, ऋचा घोष ने कहा, “मेरा प्लान साफ था - क्रीज पर टिके रहना और सही मौके पर प्रहार करना। हमने बड़े लक्ष्यों का अभ्यास किया था, इसलिए आत्मविश्वास बना रहा।”
आगे के मुकाबले होंगे रोमांचक
RCB की इस जीत से WPL 2025 की शुरुआत जबरदस्त हुई है। युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन टूर्नामेंट को और रोमांचक बना रहा है। अगले मुकाबलों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, जिससे यह सीजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है।
Leave a comment