SRH VS RCB Records: 38 छक्के…81 चौके और 549 रन, चिन्नास्वामी में हुई बॉलर्स की जमकर धुनाई, बने नए रिकॉर्ड

SRH VS RCB Records: 38 छक्के…81 चौके और 549 रन, चिन्नास्वामी में हुई बॉलर्स की जमकर धुनाई, बने नए रिकॉर्ड

IPL SRH VS RCB Records: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2024) का 30वां मैच क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सबकुछ देखने को मिला। दोनों टीमों ने 250 से ज्यादा रन बनाए। हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 287 रन बनाए। जवाब में RCB ने भी 6 विकेट पर 262 रन बनाए। हैदराबाद महज 25 रनों से मैच जीतने में सफल रही। हालांकि इस मैच में कई रिकॉर्ड बने हैं। आइए उन पर एक नजर डालें।

IPLके इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर इस सीजन में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर IPLइतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उसने RCBके खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन बनाए। यह IPLका सबसे बड़ा स्कोर है।

एक IPLमैच में सबसे ज्यादा रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में IPLमैच में सबसे ज्यादा 549 रन का स्कोर भी बना था। इससे पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद और मुंबई के बीच मैच के नाम था, जिसमें 523 रन बने थे।

एक IPLमैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री

रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में कुल 81 चौके लगे। मैच में 43 चौके और 38 छक्के देखने को मिले। यह IPLइतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड है।

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड

IPLकी एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ एक पारी में 22 छक्के लगाए थे।

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में कुल 38 छक्के लगे। हैदराबाद ने 22 तो बेंगलुरु ने भी 16 छक्के लगाए। दूसरी बार किसी टी20 मैच में 38 छक्के लगे हैं।

IPLइतिहास का चौथा सबसे तेज़ शतक

सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ IPLका चौथा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने महज 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

Leave a comment