44 घर...एक होटल...स्पेन में बिक रहा है ये गांव, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

44 घर...एक होटल...स्पेन में बिक रहा है ये गांव, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: सपना का घर हर किसी का सपना होता है लेकिन किसी इंसान की ये ख्वाइश पूरी हो जाती है तो किसी का अधूरी। वहीं नौकरी की वजह से ज्यादातर लोग किराए के घर में रहते है हालांकि कुछ समय के बाद वह घर बनाने या खरीदने की सोच लेते है। घर खरीदना की कोई नई बात नहीं है लेकिन क्या आपको कहा जाएंगे कि ये पूरा गांव आप खरीद सकते है तो आपको कैसे लगेगा। हम मानने है कि आप लोगों ने कभी पूरे गांव बिकने के बारे में नहीं सुना होगा लेकिन स्पेन में एक गांव है जिसका मालिक इस गांव को बेचना चाहता है और इसके लिए उसने कीमत भी बता रखी है और इस गांव को बेचने के लिए सभी जानकारी साझा भी कर रखी है। हालांकि इस गांव की कीमत करोड़ों में रखी गई है।

गांव की कीमत करोड़ों में

दरअसल साल्टो डी कास्त्रो (Salto de Castro) नाम का ये गांव स्पेन और पुर्तगाल की सीमा पर बसा हुआ है। जो कई सालों से वीरान पड़ा हुआ है। इस गांव में 44 से ज्यादा घर है जो अब जर्जर हो चुके है। इतना ही नहीं इस गांव में 44 घरों के अलावा, एक होटल, एक स्कूल, एक सामुदायिक स्विमिंग पूल, एक चर्च, एक स्पोट्स कॉम्प्लेक्स और एक पुराना सिविल गार्ड बैरक है। इस गांव की कीमत €227,000 यूरो (2,16,87,831 रुपये) रखी गई है।वहीं इस गांव के मालिक ने कहा कि मैं इस गांव को बेच रहा हूं क्योंकि मैं एक शहरी निवासी हूं और गांव के रखरखाव को बनाए नहीं रख सकता।

2000 में खरीदा गया था गांव

दरअसल गलिशिया के एक शख्स ने इस गांव को साल 2000 के आस-पास पर्यटन स्थल में बदलने के इरादे से खरीदा था हालांकि, यूरोज़ोन संकट के बीच 2008 की मंदी ने योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने के लिए मजबूर कर दिया और इस प्रोजेक्ट को रोकना पड़ा। इस गांव को खरीदने वाली कंपनी रॉयल इन्वेस्ट के मालिक रॉनी रोड्रगेज  कहते हैं कि उनका सपना इस गांव को होटल बनाना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया।

Leave a comment