इस देश में दूल्हे को साबित करनी होती है अपनी मर्दानगी, लकड़ी के डंडों से होती है पिटाई

इस देश में दूल्हे को साबित करनी होती है अपनी मर्दानगी, लकड़ी के डंडों से होती है पिटाई

नई दिल्ली:दुनिया में 193 देश है। जिसके शादी से लेकर हर परंपरा के अलग-अलग रीति-रिवाज है। लेकिन कई बार कुछ रिवाज लोगों को हैरान कर देते है। वैसे से शादी के रिवाज हर कुछ किलोमीटर की दूरी पर बदल जाते है। लेकिन कई बार शादी के कुछ रीति-रिवाज काफी अजीब होते है। हैरान की बात तो यह है कि ये परंपरा होती है जिससे निभाना जरूरी होता है। तो आज हम आपको एक परंपरा के बारे में बताएँगे जिसमें दूल्हे को उल्टा लटका के मारा जाता है।

दूल्हे की होती है पिटाई

दरअसल ये अजीबोगरीब परंपरा साउथ कोरिया में निभाई जाती है। इस परंपरा में शादी के दौरान लड़के को मर्दानगी साबित करनी होती है जिसके लिए खूब पिटाई की जाती है। बता दें कि साउथ कोरिया में शादी के बाद लड़के को लकड़ी से बांध दिया जाता है और उल्टा लटका दिया जाता है। इसके बाद लड़के के तलवों पर डंडे से मारा जाता है। इसके अलावा लड़के को जूते से भी मारा जाता है। इस परंपरा के पालन करने की एक बड़ी वजह है। वहीं ऐसा करने के पीछे कुछ खास वजह भी है। साउथ कोरिया के लोगों का माना हैं कि इस परंपरा में लड़के पास हो जाते हैं, तो उन्हें आने वाले समय में कोई परेशानी नहीं होती है। वह पहले ही मार खा जाते हैं, तो पूरी जिंदगी मजबूत बने रहते हैं।

वहीं इस परंपरा को साउथ कोरिया काफी खुशी से मनाते हैं। बताया जाता है कि दूल्हे के दोस्त ही लड़के को लटका देते हैं और उसके तलवे पर डंडे से मारते हैं। साउथ कोरिया की तरह दुनिया के कई देशों में अजीबोगरीब रीति रिवाजों का पालन किया जाता है। माना जाता है कि कुछ ऐसे परंपरा भी है जिसमें शादी समारोह में जितना ज्यादा मेहमान आते हैं वो उतना फेमस है। यहां पर लोग समाज में अपनी धाक जमाने के लिए मेहमानों को खरीदते हैं।

Leave a comment