अचानक ड्राइवर बना 33 करोड़ रुपये का मालिक, जानें क्या है पूरा मामला

अचानक ड्राइवर बना 33 करोड़ रुपये का मालिक, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: इंसान की किस्मत कब कहां पलटी खा जाएं ये किसी को नहीं पता चलता। अक्सर आप लोगों ने रातों-रात मजदूर की खुली किस्मत जैसी कई खबरें सुनी होगी ऐसी ही एक ओर मामला सामने आया हैं जिसमें एक ड्राइवर की किस्मत ने अचानक से ऐसी पलटी मारी कि करोड़ों के मालिक बन गए। दरअसल भारतीय मूल के अजय ओगुला  जो दुबई में रहते हैं। वह रातोंरात करोड़पति बन गए हैं।

दरअसल चार साल पहले नौकरी की तलाश में दक्षिण भारत के एक गांव का रहने वाला अजय ओगुला संयुक्त अरब अमीरात गए थे। फिलहाल अजय एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं। वो हर महीने 3,200 दिरहम (72 हजार रुपये) कमाते हैं। लेकिन अचानक वो करोड़पति बन गए हैं। उन्होंने अमीरात ड्रा में 33 करोड़ का इनाम जीता है। बता दें कि अजय ने एक लॉटरी का टिकट खरीदा था। जिसके बाद उसका नंबर लग गया और वह 33 करोड़ रूपये जीत गया। अयज का कहना हैं कि उसने यह टिकट बस आजमाना के लिए खरीदा था लेकिन  उसे नहीं पता था कि उसकी किस्मत खुल जाएंगी।

अजय ने बताया कि उन्हें लगा कि कम अमाउंट जीता होगा लेकिन जब मैसेज पढ़ा तो जीरो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था, जिसे देखकर उनका सिर चकरा गया। अजय ओगुला ने कहा इस राशि से मैं एक चैरिटी ट्रस्ट बनाएंगे, ताकि उनके गृहनगर और पड़ोसी गांवों में बुनियादी जरूरतों को पूरी करने में मदद की जा सके।

Leave a comment