घर के साथ लाखों रुपये...इस शहर में बसने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख

घर के साथ लाखों रुपये...इस शहर में बसने के लिए सरकार दे रही है 25 लाख

नई दिल्ली: पढ़ाई और नौकरी के सिलसिले में लोग दूसरे देशों में जाना पसंद करते हैं। जहां पर वह पढ़ाई करते हैं और वहीं अपनी परिवार के साथ बस जाते हैं। विदेश में जाने के लिए लोगों को लाखों रूपये खर्च करने होते हैं तभी जाकर लोगों को विदेश में जाने का मौका मिलता हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे बताएंगे जहां आपको रहने के लिए घर भी मिलेगा। साथ ही आपको 25 लाख रूपये भी दिए जाएंगे।

मकान के साथ 25 लाख रूपये

दरअसल दक्षिण-पूर्व इटली के प्रेसिचे शहर में मकाने खरीदने और उनमें बसने के लिए लोगों को 30 हजार यूरो दिए जा रहे है। वहां के सरकार के अधिकारियों ने ऐलान किया है कि वे शहर में खाली पड़े मकानों को खरीदने और उनमें बसने के लिए लोगों को 30 हजार यूरो देंगे। बता दें कि ये शहर विरान हो चुका है वहीं इसे फिर से लोगों के बसाने के लिए सरकार ने ये तरीका अपनाया है। सरकार का कहना है कि प्रेसिचे शहर की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए हमने यह योजना बनाई है।

इसके तहत 1991 से पहले बने कई खाली मकानों में लोगों को दोबारा बसाने की तैयारी है। मकानों की बात करें तो कहा जा रहा है कि यहां के मकान प्राकृतिक दृश्यों से भरे हुए हैं। साथ ही यह शहर ऐतिहासिक तौर पर अद्भुत वास्तुकला का भी केंद्र रहा है। वहीं इस शहर में आवेदन करने के लिए प्रेसिचे की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।मकानों की कीमत की बात करें तो आपको मकान करीदने के लिए लगभग 25 हजार यूरो है।

25 यूरो में आप यहां 50 वर्ग मीटर का घर खरीद सकेंगे। खास बात यह है कि आपको अपने सपने पूरे करने के लिए सरकार आपको 25 लाख रुपये भी दे रही है। बता दें कि इसके पास में ही सालेंटो शहर है, जहां आपको साफ पानी के साथ-साथ सांता मारिया डि लेउका का लाजवाब बीच देखने को मिलेगा।

 

Leave a comment