हापुड़ में सांप के आतंक से गांव परेशान, 3 की मौत दो की हालत गंभीर

हापुड़ में सांप के आतंक से गांव परेशान, 3 की मौत दो की हालत गंभीर

Snake Attack: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के सदरपुर गांव के लोगों की रातों की नींद उड़ गई है। जानकारी के मुताबिक इन दिनों सदरपुर गांव में एक जहरीले सांप की मौजूदगी ने लोगों को खौफ में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि जैसे ही सूरज ढलता है, वैसे ही सांप का आतंक पूरे गांव में शुरू है जाता है। जिसके कारण अबतक 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा सांप का शिकार हुए अन्य दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सांप आए दिन गांव में लोगों को अपना शिकार बना रहा है। जिस कारण लोग रात में डर के मारे सो भी नहीं पा रहे हैं। गांव में सांप के काटने की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। जिसके बाद वन विभाग ने सांप को पकड़ने के लिए 5 टीमें तैनात कर दी है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि विभाग ने सांप को पकड़ लिया है। लेकिन, लोगों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है।

मां और 2 बच्चों की गई जान

गांव में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की सांप के डसने से मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक घर में रात के वक्त सांप घुस गया था। जहां पूनम नामक महिला अपने दोनों बच्चों साक्षी और तनिष्क के साथ सो रही थी। इसी दौरान सांप ने उन तीनों को डस लिया, जिससे उन तीनों की मौत हो गई।

दो लोगों की हालत गंभीर

सांप का आतंक यही नहीं रुका। गांव में सांप के कांटने से तीन लोगों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। उसी रात सांप ने अंतिम संस्कार कर लौट रहे एक युवक को डस लिया। युवक सांप के काटने से बेहोश हो गया।  

इस खबर के सामने आते ही पूरे गांव में हंगामा मच गया। युवक की हालत देख गांव के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लेकिन गांव में सांप का आतंक लगातार जारी रहा। इस घटना के बाद सांप ने बीते बुधवार को फिर से गांव में एक और महिला को डस लिया। जिसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Leave a comment