SIM Card Fraud: बंद पड़ा सिम कार्ड भी आपको बना सकता है कंगाल, भूलकर भी न करें ऐसी गलती

SIM Card Fraud: एक वक़्त था जब लोगों के बीच डुअल सिम कार्ड वाले फोन्स का क्रेज था लेकिन, अब हर मोबाइल फोन में ये फैसिलिटी आम तौर पर होती है। बावजूद लोग अब सिंगल सिम का ही यूज करते है। क्योंकि एक ही सिम से लगभग सभी काम हो जाते हैं। ऐसे में कोई भी यूज दो सिम कार्ड का सिरदर्द नहीं लेना चाहता। पर आपका वो सिम जिसे आप यूज नहीं कर रहे और इनकमिंग खत्म हो चुकी है, वो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। चलिए जानते हैं कैसे...
अक्सर देखा गया है कि जो लोग कभी डुअल सिम कार्ड का यूज करते थे एक वक़्त पर उन्होंने एक ही सिम का इस्तेमाल करते हुए दूसरे सिम कार्ड पर ध्यान देना बंद कर दिया। टेलीकॉम कंपनियां अब किसी भी सिम कार्ड या फोन नंबर के साथ लाइफ टाइम इनकमिंग नहीं देती जिसकी वजह से 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं करवाने के कारण सिम कार्ड बंद हो जाता है। जो आपको धोखाधड़ी का शिकार बना सकता है।
दिल्ली के कारोबारी से लाखों की ठगी
आपको बता दें दिल्ली के एक कारोबारी से लाखों की ठगी हुई है। क्योंकि वो लंबे समय से अपना सिम कार्ड यूज नहीं कर रहा था। और सिम का यही नंबर बैंक में रजिस्टर था, वो लंबे समय से इन-एक्टिव था। टेलीकॉम कंपनी ने उस फोन नंबर को किसी और यूजर को अलॉट कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि जिस व्यक्ति को सिम कार्ड दोबारा अलॉट किया गया था, उसने ही इस ठगी को अंजाम दिया है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
कैसे हुआ फ्रॉड?
अब आपको समझाते हैं कि ये फ्रॉड कैसे हुआ? बहुत से लोग दो या इससे अधिक सिम कार्ड यूज करते हैं। बैंक अकाउंट्स से यूजर्स SMS और दूसरे OTP अलर्ट्स के लिए अपना फोन नंबर रजिस्टर करते हैं। इन्हीं नंबर से लोग
ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स का यूज करते हैं। लंबे समय तक किसी नंबर (90 दिनों तक) के बंद रहने पर कंपनियां इन्हें नए यूजर्स को रजिस्टर कर देती हैं।
ऐसे में अगर आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा, जो काफी दिनों से इनएक्टिव है और किसी और को अलॉट हो गया, तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं। जैसे ही आप किसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप को इंस्टॉल करते हैं और एक्टिव करते हैं, तो वो आपके एक्टिव नंबर से अटैच्ड बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स फीच कर लेता है।
खासकर तब जब आप पहले से ही उस नंबर से किसी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हों। ऐसे में अगर आप भी अपने सिम कार्ड या फोन नंबर को यूज नहीं कर रहे हैं, तो उसे बंद करने से पहले रजिस्टर बैंक अकाउंट से भी हटा दें। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप यकीनन धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं।
Leave a comment