
नई दिल्ली: सिम कार्ड किसी भी स्मार्टफोन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इसी की बदौलत आप कॉलिंग कर सकते है। इसके साथ ही मैसेज भी भेज सकते है। सिम कार्ड के साथ कई बार कुछ लोग लापरवाही कर जाते है, ऐसे में उन लोगों को दिक्कत हो सकती है। वैसे तो सीम का इस्तेमाल तो हर कोई करता है लेकिन क्या आपको की एक सीम आपको जेल की हवा खिला सकती है। इसलिए आज हम आपको सीम से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है।
बता दें कि जेल तक पहुंचने का रास्ता दिखाने वाली सबसे पहली गलती ये है कि किसी भी गलत व्यक्ति के हाथ में आपका सिम कार्ड नहीं जाना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो कोई भी आपको कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है। यदि आपके नंबर से कोई भी फ्रॉड किया जाता है तो ऐसे में आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। वहीं दूसरी गलती ये की सिम कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति के फोन में लगाना। बता दें कि डुप्लीकेट सिम कार्ड या फिर कह लीजिए सिम कार्ड का क्लोन तैयार कर गलत काम में आपका नंबर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा तिसरी गलती ये है कि अगर आपके पास एक्स्ट्रा सिम कार्ड है जिसे आप इधर-उधर कहीं भी रखकर भूल जाते हैं तो इस तरह की गलती ना करें क्योंकि अगर आपका सिम किसी गलत व्यक्ति के हाथ में पड़ गया है तो आपके नंबर का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधि के लिए भी किया जा सकता है जिस वजह से जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
Leave a comment