
नई दिल्ली: अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म निर्माता साजिद खान पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी का आरोप लगाया है। उन्होंने साजिद खान के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक शर्लन चोपड़ा ने साजिद खान को सलाखों के पीछे देखने की इच्छा भी जताई है।
बता दें कि अभिनेत्री का कहना है कि मैंने हाल ही में मीटू के आरोपी साजिद खान के खिलाफ यौन शोषण, आपराधिक बल और आपराधिक धमकी देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जब मैं शिकायत दर्ज कराने पहुंची तब पुलिस ने मुझसे सबसे पहले यह पूछा कि यह घटना कब हुई थी,जिस पर मैंने जवाब दिया कि यह सब कुछ 2005 में हुआ था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मुझे उन तक पहुंचने में इतना समय क्यों लगा। मैंने कहा था कि तब मुझमें साजिद खान जैसे बड़े नाम के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत नहीं थी। इसके अलावा अभीनेत्री ने कहा है कि सवाल यह उठता है कि क्या एक महिला घटना के सालों बाद भी अपना दर्द साझा नहीं कर सकती है? जाहिर है वह कर सकती है। तब मुझमें हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज है। आज मुझे लगता है कि साजिद खान हो या राज कुंद्रा, अगर उन्होंने गलत किया है तो मैं उनके खिलाफ आवाज उठा सकती हूं।
वही इसके साथ अभिनेत्री ने साजिद खान के खिलाफ सबूतों के बारे में बात करते हुए कहा कि तब मेरे पास उसके खिलाफा कोई सबूत भी नहीं थे क्योंकि एक निर्देशक या निर्माता के साथ एक पेशेवर बैठक के दौरान मैंने कोई जासूसी कैमरा नहीं रखा था। तो, अगर पुलिस मुझसे सबूत के बारे में पूछती, तो मैं क्या कहती? वह फराह खान के भाई हैं, जो शाहरुख खान और सलमान खान के करीबी हैं। मैं उसके सामने क्या हूं? मैं सिर्फ एक बाहरी व्यक्ति थी और कुछ नहीं। मैं किस तरह अपना सच साबित करती?”
Leave a comment