शहनाज ने अवार्ड लेते हुए सिद्धार्थ के लिए कही ये बात, फैंस ने इस तरह लुटाया अपना प्यार

शहनाज ने अवार्ड लेते हुए सिद्धार्थ के लिए कही ये बात, फैंस ने इस तरह लुटाया अपना प्यार

नई दिल्ली: बिग बॉस 13 के बाद से ही शहनाज गिल एक ऐसा नाम बन चुकी है,जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। शहनाज को फैंस काफी पसंद करते है और वह अपने अंदाज से सबका दिल जीतने में भी कामयाब हो जाती है। वहीं, अब फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में शहनाज गिल को अवॉर्ड दिया गया, तो अभिनेत्री ने उसे सिद्धार्थ शुक्ला के नाम कर अभिनेता का शुक्रिया अदा किया। शहनाज का सिद्धार्थ शुक्ला को अपना अवॉर्ड डेडिकेट करने के बाद से ही 'सिडनाज' फैंस काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि शहनाज गिल की अवॉर्ड लेने के बाद दी गई स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शहनाज कहती हैं, 'मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड और टीम को बिल्कुल भी डेडिकेट नहीं करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है।' इसके बाद शहनाज अवॉर्ड को देखकर अपना फेमस डायलॉग बोलती हैं, 'तू मेरा है और तू मेरा ही रहेगा। मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए। उसने इनता मुझमें इनवेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं। सिद्धार्थ शुक्ला ये तुम्हारे लिए।'

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'मैं रोना बंद नहीं कर सकता.. काश सिड भाई यहां होते', तो दूसरे ने लिखा, 'सिद्धार्थ अभी होते तो वहीं बैठे होते और जोर-जोर से हंस रहे होते। खुशी से ब्लश कर रहे होते।' वहीं, एक अन्य ने कहा, 'ये बहुत ही इमोशनल है', तो दूसरे ने कहा, 'वो अभी भी आपके साथ है और गर्व से आपको देख रहे हैं। बस मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहे और सिड को गर्व महसूस कराते रहो हमेशा।' फैंस इसी तरह के कमेंट्स कर शहनाज पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।

Leave a comment