
Shefali Shah: शेफाली शाह एक ऐसा नाम जो किसी पहचान की मोहताज नहीं। एक ऐसा नाम जो ओटीटी की दुनिया में एक बड़ा नाम है। अभिनेत्री ने भले ही हिन्दी फिल्मों में छोटे मोटे रोल किए हों लेकिन ओटीटी की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। आज अभिनेत्री अपना जन्मदिन मना रही है। शेफाली का जन्म 22 मई 1973 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था।
बोल लेती हैं 5 भाषाएं
आप को जान कर हैरानी होगी की अभिनेत्री 5 भाषाएं बोल लेती हैं। शेफाली शाह टुलू, हिंदी, इंग्लिश, मराठी और गुजराती धाराप्रवाह बोल लेती हैं। वो स्कूलिंग के बाद विले पार्ले के मीठाबाई कॉलेज से पढ़ाई करने लगीं। इस दौरान उन्होंने साइंस को तो चुन लिया लेकिन पढ़ाई से हटकर अब उनका मन थिएटर में ज्यादा लगने लगा था। वो कॉलेज के अलावा अपना अधिकतर समय थिएटर में बिताने लगीं।उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1993 में आए नया नुक्कड़ नाटक से की थी। उसके बाद उन्होंने तारा, बनेगी अपनी बात, आरोहन, हसरतें और कभी कभी जैसे कई सीरियल्स में काम किया।
ऐसे की फिल्मों में शुरूआत
फिल्मी करियर की बात करें तो अभिनेत्री ने फिल्म ‘रंगीला’ से शुरूआत की थी, जो साल 1966 में रिलीज हुई थी। साल 1998 में शेफाली को फिल्म फेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। शेफाली का फिल्मी करियर इतना खास नहीं रहा क्योंकि उन्हें ज्यादातर फिल्मों में छोटे मोटे रोल ही ऑफर हुए हैं। हालांकि, ओटीटी ने उनका मुकद्दर ही बदल दिया। शेफाली ने ओटीटी का रास्ता चुनकर और वहां अपने अभिनय का दमखम दिखाया।
ओटीटी ने बदली किस्मत
अभिनेत्री ने 'दिल्ली क्राइम' और 'अनकही' जैसे वेब सीरीज में अपने अभिनय का दमदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म डार्लिंग्स ने भी कमाल कर दिया।ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई और बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने में शेफाली शाह भी। अब शेफाली ओटीटी का बड़ा नाम हैं। उनके फैंस को उनकी बेव सीरीज का खासा इंतजार रहता है।
Leave a comment