UCC के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, नॉनवेज पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग

UCC के समर्थन में उतरे शत्रुघ्न सिन्हा, नॉनवेज पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग

Sathrughan Sinha Supports UCC: तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी लाइन से हटकर बयान दिया है। उन्होंने UCC के समर्थन करते हुए इसकी पैरवी की है। शत्रुघ्न सिन्हा ने यूसीसी की सराहना करते हुए प्रथम द्दष्या में यह सही कदम है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हर कोई मेरी बात से सहमत होगा। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि इसमें कई बारीकियां और खामियां है पर उसपर भी ध्यान देने की जरूरत हैं।

नॉनवेज पर प्रतिबंध लगाने की मांग 

शत्रुघ्न सिन्हा आगे कहा कि देशभर में मांस खाने पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि न केवल गोमांस बल्कि मांसहारी भोजन पर ही प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए लेकिन, जो नियम उत्तर भारत लागू किए जा सकते हैं, उन्हें पूर्वोत्तर के राज्यों में लागू नहीं किया जा सकता है। इस पर भी विचार करना चाहिए। इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक आयोजित होनी चाहिए। 

उत्तराखंड में लागू हुआ यूसीसी            

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 27 जनवरी से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया गया है। उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड एक्ट 2024 विभिन्न व्यक्तिगत कानूनों को सरल बनाएगा। जिनमें विवाह, तलाक, वंशानुक्रम और उत्तराधिकार से संबंधित कानून शामिल है। इसके अलावा, गुजरात सरकार ने भी यूसीसी की तरफ एक कदम आगे बढ़ा दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक समिति के गठन करने का ऐलान किया है। समिति यूसीसी को लेकर 45 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। वहीं, समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई करेंगी। 

केंद्र सरकार के एजेंडे में यूसीसी  

भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के प्रमुख एजेंडों में यूसीसी भी है। भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता को प्रमुखता से उठाया गया है। कई मौकों पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ खुले मंचों से यूसीसी की पैरवी कर चुके हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उत्तराखंड के बाद किस राज्य में यूसीसी को लागू किया जाता है।    

Leave a comment