...तब चिल्लाना, अभी शांत रहो।' पैपराजी पर क्यों फूटा शाहिद कपूर का गुस्सा?

...तब चिल्लाना, अभी शांत रहो।' पैपराजी पर क्यों फूटा शाहिद कपूर का गुस्सा?

Shahid Kapoor: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर शाहिद कपूर अक्सर की सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर कभी एक्टिंग को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर। वहीं अब एक्टर एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मुंबई की सड़कों का है। इस वीडियो में वो मीडिया कर्मियों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। 

पैपराजी पर भड़के शाहिद

दरअसल, हाल में में एक्टर को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया जहां अचानक वो पीछे मुड़ते है तो मीडिया कर्मी उनका नाम लेकर चिल्लाने लगते हैं तभी एक्टर भड़क जाते हैं और वहां मौजूद सभी पैपराजी से कहते हैं कि 'आप बार-बार चिल्ला क्यूं रहे हैं, मैं यही खड़ा हूं। जब मैं गाड़ी से चला जाऊं तब चिल्लाना, अभी शांत रहो।' अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहें हैं।

फैंस कर रहे सपोर्ट

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद फैंस एक्टर के सपोर्ट में उतर गए। फैंस ने कहा शाहिद कपूर ने सही जवाब दिया। तो वही एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर के कहा कि 'सही किया शाहिद भाई, ये लोग मच्छी बाजार बना देते हैं। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही कृति सेनन के साथ अनाम फिल्म में नजर आएंगें। बताया जा रहा ये फिल्म लव स्टोरी होगी जिसका हाल ही में पोस्टर भी रिलीज किया गया था लेकिन अभी फिल्म की नाम की घोषणा नहीं हुई है। फैंस दोनों की बड़े पर्दे पर कैमेस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  

Leave a comment