सपना चौधरी का कातिलाना अंदाज देख लोगों के उड़े होश, इस तरह डांसर की हुई तारीफ

सपना चौधरी का कातिलाना अंदाज देख लोगों के उड़े होश, इस तरह डांसर की हुई तारीफ

नई दिल्ली: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी आए दिन किसी-ना-किसी बात को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है। इसी के साथ एक बार फिर सपना चर्चा का विषय बन गई है। वैसे भी आज के वक्त में सपना चौधरी कामयाबी का दूसरा पर्याय बन चुकी है। बीते कुछ सालों में सपना ने जो कामयाबी हासिल की है, उसके बारे में जितना लिखें वो कम है। वहीं जहां एक तरफ सपना का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अदाकारा ने अपने नए लूक से लोगों के होश उड़ा दिए है, देसी क्वीन का जलवा देख नेटीजन्स दीवाने हुए जा रहे है।

सपना चौधरी का नया वीडियो वायरल

सपना चौधरी ने अपना नया वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी शिमरी लहंगे में नजर आ रही है, जिसका नेट का दुपट्टा देसी क्वीन के लुक में चार चांद लगा रहा है। सपना चौधरी कायह अंदाज बेहद ही कातिलाना है। इसके अलावा हरियाणवी डांसर की ये अदा बेहद ही कातिलाना है। सपना ने लहंगे के साथ सटल मेकअप कैरी किया है,उनके लुक और मेकअप से ज्यादा अट्रैक्टिंग उनके एक्सप्रेशन्स है। सपना चौधरी ने अपने नए वीडियो में एक्सप्रेशन्स का जबरदस्त गेम दिखाया है और उसे जीत भी लिया है।

सपना चौधरी वर्कफ्रंट

सपना चौधरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक मशहूर सिंगर और डांसर है। उनके हर वीडियो और गाने इंररनेट पर ट्रेंड करते है। साथ ही वह स्टेज शो से खूब पॉपुलैरिटी बटोरती है। सपना ने बॉलीवुड में भी अपने टैलेंट का जलवा दिखाया है। सपना (Sapna Choudhary Hindi Movies) ने फिल्म वीरे की वेडिंग, नानू की जान और दोस्ती के साइड एफेक्ट जैसी फिल्मों में काम किया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Social Media) अपने फैंस के बीच अपने देसी और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं, यही कारण है कि उनके फैंस उन्हें देसी क्वीन भी बुलाते है।

Leave a comment