Samsung new smartphone: दक्षिण कोरिया की डिवाइसेज मेकर सैमसंग का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S26 सीरीज को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी है। इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S26, सैमसंग गैलेक्सी S26+ और गैलेक्सी 26 Ultra शामिल हो सकते हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर सैमसंग के एक स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। यह सैमसंग गैलेक्सी S26+ हो सकता है। इससे भारत में इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च का संकेत मिल रहा है। इससे पहले यह अटकलें थी कि कंपनी इस सीरीज में Plus वेरिएंट की जगह नए गैलेक्सी S26 Edge को ला सकती है। ऐसी रिपोर्ट है कि गैलेक्सी S25 Edge की कमजोर सेल्स के बाद सैमसंग ने इस योजना को टाल दिया है। BIS पर सैमसंग के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - SM-S947B/DS के साथ लिस्टिंग हुई है। यह सैमसंग गैलेक्सी S26+ हो सकता है।
स्लिम स्मार्टफोन होगा लॉन्च
टिप्सटर ने बताया है कि सैमसंग गैलेक्सी S26+ को गैलेक्सी S26 Edge के समान मॉडल नंबर के साथ डिवेलप किया गया है। इस वर्ष कंपनी के स्लिम स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की कम संभावना है। इस टिप्सटर ने कहा है कि कंपनी ने गैलेक्सी S25 Edge की अनुमान से कम सेल्स की वजह से आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Edge मॉडल को शामिल नहीं करने का फैसला किया है। सैमसंग गैलेक्सी S26+ में 6.7 इंच QHD डिस्प्ले 120 Hz तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है।
भारत में सैमसंग ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग
आगामी स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S26+ में 256 GB और 512 GB की स्टोरेज के विकल्प मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में Exynos 2600 या Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी S26+ में 4,900 mAh की बैटरी 45 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। भारत में सैमसंग ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सैमसंग गैलेक्सी की फैक्टरी में स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत कंपनी ने स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाने के लिए आवेदन दिया है।
Leave a comment