भारत में Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या हैं कीमत और बैटरी बैकअप की खासियत

भारत में Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या हैं कीमत और बैटरी बैकअप की खासियत

नई दिल्ली. भारत में Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को लेकर बड़े दावे किए हैं. इसमे 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं. साथ ही इसके रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है. और इसके साथ ही टाइप सी टू टाइप सी केबल भी दिया गया है.इस मोबाइल में क्वायड रियर कैमरा और पंच-होल डिस्पले भी डिजाइन जैसी खासियत हैं.

जानें Samsung Galaxy M51 बैटरी बैकअप की खासियत

बता दें कि 25 हजार रुपये से कम दाम में आए Samsung Galaxy M51 की मार्केट में टक्कर OnePlus Nord और Vivo V19 जैसे स्मांर्टफोन से होगी. और इस स्मार्टफोन में जो कपंनी ने बड़े बैटरी बैकअप को लेकर दावा किया हैं. Galaxy M51 में 7,000 mAh बैटरी के साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है. इतना ही नहीं सैमसंग ने दावा किया है इस फोन को फ़ुल चार्ज करके लगातार 64घंटे बात कर सकते हैं. और लगातार इससे 24 घंटे तक इंटरनेट भी यूज कर सकते हैं. और आगें कंपनी ने वीडियो पलेबैक की बात करें तो इसमे 34 घंटे वीडियो देख सकते हैं और 182 घंटे तक लगातार म्यूज़िक सुन सकते हैं.

जानें Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन की कीमत

 Samsung Galaxy M51 को इंडियन मार्केट में दो वेरियंट में बाजार में उतारा गया है. samsung Galaxy M51 बेस वेरिएंट की क़ीमत 24,999 रुपये है. टॉप वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी क़ीमत 26,999 रुपये है.इसे ऐमेजॉन और सैमसंग वेबसाइट सहित रीटेल स्टोरेज से 18 सितंबर से ख़रीद सकते हैं. इसके साथ HDFC कार्ड यूज़र्स को 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.

इस स्मार्टफ़ोन को ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में पेश किया गया है. स्टोरेज की बात करें तो Galaxy M51 को दो मेमोरी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज है. फ़ोन के साइड में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और फ़ेस अनलॉक का भी सपोर्ट है.

Leave a comment