32 साल बाद खुली एक्ट्रेस की किस्मत, सलमान खान के साथ एक बार फिर करेंगी स्क्रीन शेयर

32 साल बाद खुली एक्ट्रेस की किस्मत, सलमान खान के साथ एक बार फिर करेंगी स्क्रीन शेयर

नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। इस शो के वीकेंड का वार में काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी को प्रमोट करती नजर आई थी। वहीं इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर रेवती भी मौजूद रही थी।'बिग बॉस' के मंच पर सलमान और रेवती को एक साथ देखकर फैंस काफ एक्साइटेड हुए। इसके साथ अब खबरे ऐसी आ रही है कि सलमान खान और रेवती 32 साल बाद फिल्म टाइगर 3 में नजर आ सकते है।

32 साल बाद शेयर करेंगे स्क्रीन

बता दें कि, सलमान खान और रेवती 32 साल बाद फिल्म टाइगर 3 में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले दोनों सितारे साल 1991 में फिल्म लव में स्क्रीन शेयर कर चुके है। इस फिल्म का गाना 'साथिया तूने क्या किया' आज भी लोगों के जेहन में है। सलमान और रेवती ने 'बिग बॉस' में खुद कन्फर्म किया है कि वे दोनों 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। हालांकि, रेवती का रोल क्या होगा इसके बारे में अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान की 'टाइगर 3' का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे है। जानकारी के मुताबीक, इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं, चर्चा है कि शाहरुख खान भी इस मूवी में स्पेशल अपीयरेंस देंगे। 'टाइगर 3' की रिलीज डेट पहले ईद, 2023 तय की गई थी, लेकिन कुछ समय पहले ही मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि अब ये साल 2023 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

Leave a comment