
नई दिल्ली: सदाबहार के फूल कई रंग के होते है। ये दिखने में बहुत खूबसुरत होते है,साथ ही ये हमारी सेहत के लिए भी बेहद गुणकारी है। इसका पौधा डायबिटीज को कंट्रोल करने के आलावा फेफड़ों में फैले इन्फेक्शन या बलगम का जमाव भी दूर करता है। इसके साथ ही और भी कई स्वास्थय संबंधी समस्याओं के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जाता है। आज हम आपको इस पौधे के ऐसे चमत्कारी फायदों के बारे में बताने वाले है, जिसके बारें में शायद ही आपको पता होगा।
डायबिटीज को करता है कंट्रोल
सदाबहार से शुगर को कम किया जा सकता है। ये पेट में बाईं ओर स्थित पेनक्रियाज की बीटा सेल्स को ताकत देता है, जिस से पेनक्रियाज सही मात्रा से इंसुलिन निकालने लगती है। इंसुलिन ही वो हार्मोन है जो ब्लड में शुगर के मात्रा को बैलेंस करके रखता है।
सांस संबंधी बीमारियों में फायदेमंद
सदाबहार के फूलों के एक्टिव इंग्रीडिएंट अस्थमा, खांसी, ब्रोंकाइटिस और सर्दी के लक्षणों के लिए बेहतरीन ट्रीटमेंट प्रदान करते हैं। इसके अलावा ये हमारी सांसों के रास्ते में मौजूद इन्फेक्शन या बलगम को निकालने में भी मददगार है। इसके इस्तेमाल से गले में खराश और खांसी से भी राहत मिलती है।
हाई बीपी को करता है कंट्रोल
सदाबहार में सर्पेंटाइन नामक तत्व पाए जाते हैं, जो हाई बीपी को कंट्रोल करने में बहुत फायदेमंद हैं। सदाबहार की जड़ को साफ करके सुबह चबाकर के खाने से हाई ब्लड प्रेशर में काफी आराम मिलता है।
Leave a comment