अगर आप भी चाहते मौत से मजे लेना, तो ये कंपनी दे रही सुनहरा मौका

अगर आप भी चाहते मौत से मजे लेना, तो ये कंपनी दे रही सुनहरा मौका

नई दिल्ली: रोजमर्रा की लाइफ में तनाव, टेंशन, अवसाद, चिंता फ्रिक जैसे शब्द आम हो गए हैं क्योंकि आजकल हर कोई खुद को इन समस्याओं से घिरा हुआ पता है। जिंदगी आसान किस्तों मे आजकल कहां चलती है। खासकर महानगरों में तो लोगों का और बुरा हाल है। लोग दिन-रात काम के साथ-साथ कई तरह की मानसिक लड़ाईयां अपने भीतर ही भीतर लड़ रहे होते हैं। क्या आप भी अपने जीवन में चिंता, एंजायटी से ग्रस्त हैं।

बता दें लोग इससे बचने के लिए कई तरह के उपाय करते है, जिसमें लोग थेरेपी और दवाइयो का इस्तेमाल करते है। लेकिन एक कंपनी ने घबराहट का ऐसा इलाज निकाला है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जो लोग घबराहट और डर से कुछ ज्यादा ही परेशान हैं उनके लिए कंपनी ने ऐसी थेरेपी शुरु की है जिसमें वो एंजाइटी से परेशान लोगों को जिंदा जमीन में गाड़ने की तैयारी कर रही है। तो अगर आप भी एंजायटी से ज्यादा परेशान है तो आप भी जमीन में जिंदा दफन होने के लिए तैयार हो जाइए।

कंपनी करती है जमीन में जिंदा दफन

कंपनी का दावा है कि अगर आपको स्ट्रेस है तो वो आपको इसकी एक थरेपी देगी , जिसमें इंसान को जिंदा दफन कर दिया जाता है। इसके बावजूद भी उसकी जान को कोई खतरा नहीं होता है। लेकिन ये सुविधा हर एंजाइटी वाले लोगों के लिए नहीं हैं। इसको सिर्फ चुनिंदा लोगों पर ही किया जाता है। कंपनी दावा करता है की कब्र में दफनाए मरीज की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उसे म्यूजिक सुनने को मिलेगा। साथ ही लाइटिंग के लिए मोमबत्तियां भी दी जाएंगी। ताकि वो वहां बैठे-बैठे सबसे जरुरी कोई काम करना चाहे तो कर सके। ये थरेप करीब 60 मिनट की होती है। मतलब 1 घंटा। इस थरेपी की शुरुआत रूस में की गई है। जिसके पीछे कंपनी का तर्क है कि यह थेरपी लोगों को खुद से लड़ने को लेकर प्रेरित करेगी और जीवन में खुश होने के लिए एक वजह देगी।

करीब 50 लाख रुपये की है ये थरेपी

एक कंपनी जिसका दावा है कि वहां लोगों को जिंदा दफना कर एंजाइटी और डर तो दूर कर सकता है। इस थेरपी का नाम है ‘स्ट्रेस थेरपी’ रखा गया है। जो 47,00,000 में उपलब्ध हैं। इसके तहत मरीज़ को 40-60 मिनट तक कब्र में रखा जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस अनोखी थेरपी का ऑनलाइन वर्जन भी उपलब्ध होता है। जिसके लिए आपको सिर्फ 12,00,000 रुपये अदा करने होते है। स्ट्रेस थेरेपी की शुरुआत करने वाली कंपनी का दावा है की उनका ये पैकेज लोगों को डर और एंजाइटी से निपटने में काफी मदद कर सकता है। इसके बारे में उन्होंने विस्तार से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा की है।

Leave a comment