एक मुर्गे की कीमत है 50 हजार रुपये, जानें क्या है ऐसी खास बात

एक मुर्गे की कीमत है 50 हजार रुपये, जानें क्या है ऐसी खास बात

Rooster Auctioned For 50 Thousand Rupees: प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए दुनियाभर में लोग अंडा खाते है। अंडे के फायदे को देखते हुए ही कहा जाता है कि संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे। सेहत के लिए अंडा बेहद फायदेमंद होता है। अंडे में विटामिंस और मिनरल्स भरपूर मात्रा में मिलता है। लोगों को डॉक्टर भी अंडा खाने की सलाह देते है। भारत में आमतौर पर पांच से आठ रूपये में एक अंडा मिल जाता है। वहीं मुर्गे की बात करें तो आमतौर पर वो भी 150 या 200 रूपये में मिल जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मुर्गे के बारे में बताने वाले है, जिसकी कीमत 50 हजार रूपये है।

बता दें कि पलक्कड़ के एक मंदिर में बुधवार को हुई नीलामी में एक मुर्गे की अविश्वसनीय रूप से बोली लगाई गई। थाचमपारा कुन्नथुकावु मंदिर समिति ने पूरम उत्सव के लिए धन जुटाने के तहत मुर्गे को नीलामी के लिए रखा था। नीलामी सुबह सात बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली। मंदिर समिति के अधिकारियों को पांच हजार रूपये तक मिलने की उम्मीद थी। लेकिन जब मुर्गे की नीलामी शुरू हुई, तो बोली सुनकर सबके होश उड़ गए। मुर्गे के लिए उम्मीद से कहीं ज्यादा 50 हजार रूपये कीमत लगाई गई। ये नीलामी कूल बॉयज नाम की टीम ने जीती थी। हालांकि, लोगों का कहना है कि असल जैकपॉट तो मंदिर समिति के हाथ लगा है। खैर, ये नीलामी इलाके के लोगों के बीच ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए अब हर किसी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं 3 मार्च को होने वाले पूरम उत्सव के लिए धन जुटाने के हिस्से के रूप में मंदिर समिति की ओर से हर दिन अलग-अलग चीजों की नीलामी की जा रही है। मुर्गे को मंदिर समिति के अध्यक्ष एम विनू ने दान किया था। आयोजक नीलामी के पैसों से मेले का आयोजन करना चाह रहे है।

Leave a comment