पिज्जा ने पहुंचा दिया सीधा जेल, जानें क्या है पूरा मामला

पिज्जा ने पहुंचा दिया सीधा जेल, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: कोई भी काम करें उसे ध्यान से करना चाहिए ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बाते काफी भारी पड़ जाती हैं। इससे व्यक्ति को जेल की हवा भी खा सकता हैं। ये बातें हम हवा में नहीं कर रहे हैं ये हुआ भी हैं एक व्यक्ति को छोटी सी गलती ने जेल तक पहुंचा दिया। दरअसल आज के समय में लोग फार्ट फूड खाना ज्यादा पसंद करते है और उसके लिस्ट में पिज्जा सबसे ऊपर हैं, और आपका मन पिज्जा खाने का करता हैं तो जल्दी से ऑडर करते हो और खा लेते हो, लेकिन क्या आपने कभी सुना हैं कि व्यक्ति ने पिज्ज मंगवाया और फिर जेल चला गया।

ये बात बिलकुल सच हैं एक रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में रहने वाले एक शख्स ने पिज्जा ऑडर किया और फिर उसके घर पुलिस पहुंच गई और जेल में बंद कर दिया, हालांकि शख्स ने कोई गंभीर आरोप नहीं लगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया स्टार एंड्रयू टेट ने रोमानिया में उनके भाई ट्रिस्टन टेट के साथ मानव तस्करी के एक मामले की जांच के लिए अरेस्ट किया गया है। संगठित अपराध और आतंकवाद की जांच के लिए बनी एजेंसी ने एंड्रयू टेट को गिरफ्तार किया है।

दरअसल उन्होंने रोमानिया के एक पिज्जा चेन से पिज्जा ऑर्डर किया और फिर उसकी तस्वीर उन्होंने पोस्ट कर दी थी। जेसकि बाद लोकेशन को ट्रेस करते हुए रोमानिया पुलिस ने उन अरेस्ट कर लिया। उनके साथ उनके भाई को भी अरेस्ट कर लिया है। बता दें कि शख्स पूर्व किकबॉक्सर रह चुके हैं। टेट सोशल मीडिया पर अपने विवादास्पद व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने किक बॉक्सिंग करियर में 76जीत हासिल की और नौ हार मिली हैं।

Leave a comment