राजकोट में रोहित अनोखा शतक लगाएंगे

राजकोट में रोहित अनोखा शतक लगाएंगे

भारतीय टीम गुरुवार को जब बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो कप्तान रोहित शर्मा एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। वे इस मैच में उतरते ही 100 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

रोहित शर्मा ने रविवार को अपना 99वां टी20 मैच खेला था। वे इस मैच में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे और भारत मैच हार गया था। दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को राजकोट में खेला जाएगा

रोहित शर्मा ने इस सीरीज से पहले 98 टी20 मैच खेले थे। इतने ही मैच एमएस धोनी ने भी खेले हैं। इस तरह सीरीज से पहले रोहित और धोनी बराबरी पर खड़े थे।

अब रोहित अपने पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ चुके हैं। अब उनके निशाने पर शाहिद अफरीदी हैं। पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने 99 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा 99 मैचों में 2452 रन बना चुके हैं। वे टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

उनके नाम 72 मैचों में 2450 रन दर्ज हैं। रोहित ने विराट को पिछले मैच में ही पीछे छोड़ा है। रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के भी दर्ज हैं। उन्होंने 106 छक्के लगाए हैं।

Leave a comment