
Rohini Blast Case:दिल्ली के रोहिणी इलाके में रविवार यानी 20 अक्टूबर की सुबह भीषण धमाका हुआ। ये ब्लास्ट रोहिणी के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास सुबह करीब साढे़ सात बजे हुआ। धमाके के बाद आकाश तक धुंए का सफेद गुबार देखा गया। जिसके बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हालांकि धमाके में किसी भी तकह के जान-माल को नुकसान नहीं हुआ है।
हालांकि इस धामके को पहले मामूली समझा जा रहा था लेकिन जैसे-जैस जांच आगे बढ़ी, वैसे-वैसे मामला गहराता गया। एक-एक कर सारी जांच एजेंसियां घटनास्थल पर पहुंचने लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद एनएसजी, एफएसएल, फायर ब्रिगेड, दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि घटनास्थल से कोई बिस्फोटक बरामद नहीं हुआ। अब जांच एजेंसी ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं ये दिल्ली को दहलाने की साजिश का ट्रायल तो नहीं था।
कई घरों को हुआ नुकसान
दिल्ली के रोहिणी में हुए धमाके के बाद आस-पास के घरों को भी नुकसान हुआ है। धमाके के बाद आसपार खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए। आसपास के घरों में लगे शीशे भी टूट गए। वहीं, धामके के बाद एक दीवार से सफेद पाउडर का अवशेष मिला है। बता दें कि धमाका होने के बाद आकाश में धुंए का गुबार उठा था। घटना को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। धमाके की तीव्रता को देखते हुए इसे हाई-इंटेंसिटी ब्लास्ट माना जा रहा है।
दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी
रोहिणी के डीसीपी ने घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि धमाके की वजह को जानने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाके का सोर्स क्या है? उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ घटना की जांच कर रहे हैं। जल्द ही धमाका कैसे हुआ इसके बाद में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
Leave a comment