
Jaipur Road Accdent: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर 23 अक्टूबर यानी बुधवार की सुबह एक बस और ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की जान चली गई। जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है। जबकि 46 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से 17 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। वहीं, कोटपूतली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
17 लोगों की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि स्लीपर बस से सभी यात्री अजमेर से दिल्ली जा रहे थे। इन सभी को दादा स्वामी सत्संग में हिस्सा लेना था। अजमेर से रवाना होने के बाद बस दिल्ली की तरफ आ रही थी। इस दौरान बस की टक्करट्रॉली से हो गई। ये हादसा सुबह करीब पांच बजे कंवरपुरा स्टैंड के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहा प्राछमिकी उपचार के बाद 17 लोगों को इलाज के जयपुर रेफर कर दिया गया है।
घटनास्थल से ट्रॉला चालक फरार
पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल हुए ज्यादातर लोग अजमेर के आसपास के ही निवासी है। सत्संग में शामिल होने के लिए अजमेर से तीन-चार बसों में सवार होकर सभी लोग दिल्ली जा रहे थे। इनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई। मृतकों की पहचान माया निवासी अलवर, सुनीता साहू निवासी ब्यावर और बस के चालक विशाल शर्मा जयपुर निवासी के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी। जांच के बाद ही घटना की जानकारी सामने आएगी।
Leave a comment