
Xiaomi ने तीन महीने पहले Redmi Note 8 सीरीज के फोन्स को पेश किया था। इस सीरीज में Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 फोन्स आते हैं। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इस सीरीज के 10 मिलियन (1 करोड़) से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री अब तक हो चुकी है।
Redmi Note 8 Pro और Redmi Note 8 को अगस्त के अंत में पेश किया गया था और भारत में इस सीरीज की लॉन्चिंग अक्टूबर में की गई थी। शाओमी ने ये भी कहा है कि Redmi Note 7 सीरीज की तुलना में Note 8 सीरीज ने 10 मिलियन यूनिट्स सेल का आंकड़ा एक महीने पहले ही पार कर लिया।
Xiaomi ने Weibo पर एक पोस्ट में कहा कि इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए कंपनी ने हर दिन औसतन 110,000 यूनिट की बिक्री की है
भारत में Redmi Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। ये कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट की है। वहीं टॉप 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।
Redmi Note 8 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। ये कीमत 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की है। वहीं 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है।
Leave a comment