अजब-गजब: चूहे की हत्या पर दर्ज हुई FIR, हुआ पोस्टमार्टम

अजब-गजब: चूहे की हत्या पर दर्ज हुई FIR, हुआ पोस्टमार्टम

नई दिल्ली: इससे पहले आपने कई हत्याओं की घटना के बारे में सुना होगा। लेकिन यूपी के बदांयू जिले से एक नए तरह का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने चूहे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का पूरी घटनाक्रम पशु प्रेमी और पीएफ के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने अपने फोन में वीडियो बना कैद कर लिया। इसके बाद विकेंद्र ने पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। आरोपी को पुलिस स्टेशन बुलाया गया और शिकायत के आधार पर चूहे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदायूं के पशु चिकित्सालय भेज दिया गया है।

ज्य़ादातर हम सभी चूहों से परेशान होकर घरों में चूहे भगाने के लिए दवाई डालते हैं या फिर कई और तरीके आजमाते हैं ताकि चूहों से छुटकारा मिल जाए, लेकिन सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए किसी जीव की हत्या कर देना हिंसक मानसिकता को दर्शता है। उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया लेकिन अपनी इसी क्रूर हरकत के कारण वह मुश्किल में पड़ गया है।

पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में फेंका

यूपी के बदायूं में एक शख्स जिसका नाम मनोज कुमार बताया गया है। उसने एक चूहे को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधी। जबकि रस्सी का दूसरा सिरा पत्थर के टुकड़े से बांधकर उसे नाली में फेंक दिया। यह घटनाक्रम पशु प्रेमी व पीएफ के अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने देखा तो उन्होंने पहले तो इसको अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया फिर नाली में गिरे चूहे को बचाने के लिए खुद नाली मे घुस गए। हालांकि चूहे को निकालने के कुछ समय बाद ही उसकी मौत हो गई। इस पर विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता के अंतरगत रिपोर्ट लिखवाई। इसपर पुलिस ने आरोपी मनोज को हिरासत में ले लिया। वहीं चूहे के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है।

दरअसल, आरोपी कुछ बच्चों के साथ एक पुलिया पर बैठकर एक चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर उसे परेशान कर रहा था। कि उसी समय शहर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी विकेंद्र गुरुवार को शहर के गांधी ग्राउंड चौराहे के पास से गुजर रहे थे। इस बीच पनवड़िया मोहल्ला निवासी एक मनोज चूहे की पूछ में पत्थर बांधकर का वहां मौजूद नाले में फेंकता हुआ दिखा तभी विकेंद्र ने उसे रोका लेकिन आरोपी ने बड़ी बेरहमी से चूहे को नाले में फेंक दिया। इसपर विकेंद्र ने कूदकर चूहे को मुश्किल निकाला लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। विकेंद्र को आरोपी पर बहुत गुस्सा आया और वह चूहे के शव के साथ थाने पहुंच गया और मनोज के खिलाफ  शिकायत दर्ज करा दी।

जो करना हो कर लेना- आरोपी

जब विकेंद्र ने आरोपी कि इस हरकत पर विरोध जताया तो उसने कहा कि वह रोज़ना ऐसा ही करेग जो कर सकता है कर लें। क्योंकि चूहे घर में बहुत नुकसान करते हैं। विकेंद्र ने आरोपी का वीडियो भी बना लिया वह अपना नाम मनोज कुमार बता रहा है। वह मिट्टी के बर्तन व दीये बनाने का काम करता है और इसी इलाके का रहता है।

पोस्टमार्टम के लिए IVRI भेजा गया चूहे का शव

विकेंद्र ने सदर कोतवाली पुलिस को चूहे का शव दिया तो पुलिस ने शव को सील कर दिया। आरोपी मनोज कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। इधर, नौबत चूहे के शव के पोस्टमार्टम की आई तो बदायूं के पशु चिकित्सालय में शव को बेजा गया। वहा के तैनात स्टाफ ने संसाधनों के अभाव के कारण टेस्ट करने से इनकार कर दिया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चत ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment