
Badshah Ends Dispute With Honey Singh: बादशाह और हनी सिंह के बीच चल रही सालों पुरानी दुश्मनी से हर कोई वाकिफ है। एक वक्त था जब दोनों एक साथ काम किया करते थे। लेकिन कुछ समय पहले दोनों सिंगर के बीच में दूरी आ गई थी। दोस्ती धीरे-धीरे दुश्मनी में बदल गई, लेकिन अब कई साल बाद बादशाह ने हनी सिंह के साथ दुश्मनी पर विराम लगा दिया हैं।
बता दें की देहरादून में एक कंसर्ट के दौरान बादशाह ने अपने फैंस से कहा कि वह इन विवादों पर विराम लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि “मेरे जीवन में एक दौर ऐसा भी था जब एक व्यक्ति के खिलाफ मेरे मन में द्वेष था। लेकिन अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं और उस नफरत को छोड़कर आगे बढ़ना चाहता हूं”। इसके साथ ही उन्होंने हनी सिंह का भी नाम लिया। बदशाह ने आगे कहा कि “मैं कुछ गलतफहमी के कारण दुखी था। फिर जब हम साथ आए तो मुझे महसूस हुआ कि हमें जोड़ने वाले काम और तोड़ने वाले ज्यादा थे”।
वही बादशाह आगे बोले कि आज मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि मैं वो दौड़ छोड़ दिया है और अब मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। हालांकि बादशाह ने इन कमेंट्स पर अभी तक हनी सिंह का कोई जवाब नहीं आया है। अब फैंस को उनके जवाब का बेसब्री से इंतजार है।गौरतलाप है कि करियर की शुरुआती दिनों में दोनों रैपर एक बैंड के साथ काम करते थे जिसका नाम माफिया मुंडेर था। इस बैंड में उनके साथ इक्का, लिल गोलू और रफ्तार जैसे रैपर स्थित है। इस बैंड ने मिलकर ‘खोल बोतल’, ‘बेगानी नार बुरी’, और ‘दिल्ली के दीवाने’जैस कई गाने गाए थे। ये सभी गाने लोगों के द्वारा काफी पसंद किए गए थे।
Leave a comment