
रांची:शराब पीना लोगों का एक शौक बन गया हैं लेकिन कई बार शराब इतनी हो जाती हैं कि लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने वाली की हादसे में मौत की खबरें बहुत सुनी होगी। काफी समझाने के बाद भी लोग नहीं मानते है और शराब पीकर गाड़ी चलाते है। ऐसे में कुछ छात्रों ने ऐसा हालमेट बनाया हैं कि उससे पहकर आप बाइक नहीं चला पाएंगे। आप किसी भी कोशिश कर ले आप बाइक को स्टार्ट नहीं कर पाएंगे।
दरअसल रांची के स्कूल में बच्चों ने एक ऐसा हेलमेंट तैयार किया है, जो इस तरह की घटना पर रोक लगा सकता है। इसके लिए बच्चों ने हेलमेट में एक स्पेशल चिप लगायी है। इसकी वजह से शराब पीकर बाइक चलाने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी। सेंट जेवियर स्कूल के 4 बच्चों ने इस प्रोटोटाइप को तैयार किया है। छात्रों ने सेंसर वाला एक हेलमेट का प्रोटोटाइप बनाया है। अगर प्रोटोटाइप को असल जिंदगी में विकसित कर लिया गया, तो ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगाम लगेगी। हेलमेट में एक ऐसी चिप लगी है, जो बाइक राइडर के नशे में होने पर अलर्ट भेजेगी।
वहीं अलर्ट की वजह से बाइक स्टार्ट भी नहीं होगी। छात्र आगे चलकर एक और चिप विकसित करना चाहते हैं, जिसकी वजह से हेलमेट ना होने या फिर अच्छे ना पहनने पर बाइक स्टार्ट ना हो। इस हेलमेट में खास बात यह है कि शराब के स्मेल को डिटेक्ट के साथ-साथ बाइक को स्टार्ट होने से भी रोकेगी। बच्चे एक और ऐसी ही चिप तैयार करना चाहते हैं, जिसकी वजह से बिना हेलमेट बाइक स्टार्ट नहीं होगी। इस प्रोटोटाइप को अविराज सिंह, वत्सल सरावगी, पार्थ और आरव पोद्दार ने विकसित किया है।
Leave a comment