बिग बॉस के घर में आया ट्विस्ट, एक बार फिर राखी सावंत शो में मचाएंगी धमाल

बिग बॉस के घर में आया ट्विस्ट, एक बार फिर राखी सावंत शो में मचाएंगी धमाल

नई दिल्ली: बिग बॉस में आए दिन कोई-न-कोई नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आते रहते है। दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देने के लिए बिग बॉस शो में कुछ-कुछ नया करते रहते है। वहीं जब एंटरटेनमेंट की बात हो और राखी सावंत का जिक्र न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। जानकारी के मुताबिक राखी सावंत एक बार फिर बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली है। हालांकि,इसमें एक ट्विस्ट है। राखी इस बिग बॉस हिंदी नहीं बल्कि बिग बॉस मराठी में बतौर वाइलड कार्ड एंट्री लेने वाली है।

बता दें किराखी के साथ तीन अन्य कंटेस्टेंट्स भी वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में जाएंगे। हाल ही में, 'बिग बॉस मराठी 4' ने शो के आगामी एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें दिखाया गया है कि राखी के एंट्री ने सभी घरवालों को सरप्राइज कर दिया। राखी भी एक बार फिर 'बिग बॉस' के घर में जाकर बेहद खुश है। 'बिग बॉस मराठी 4' में पहुंचते ही राखी, विकास सावंत और अपूर्वा नेमलेकर की तरफ इशारा करते हुए बातें करती दिखती हैं। राखी के साथ, 'बिग बॉस मराठी 3' के विजेता विशाल निकम, 'बिग बॉस मराठी 3' के फाइनलिस्ट आरोह वेलणकर और 'बिग बॉस मराठी 3' फेम मीरा जगन्नाथ ने कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली। आने वाले दिनों में यह एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने कही कि मैं बिग बॉस में जा रही हूं, मैं तो चैनल की एमपलॉई हूं,वे मुझे जहां बोलते है, मैं वहां चली जाती हूं। इस बार मैं बिग बॉस हिंदी में नहीं बल्कि बिग बॉस मराठी में जा रही हूं। इसके साथ ही उन्होंने जनता से उन्हें भारी भरकम वोट देने की अपील की है। राखी हर बार दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब होती हैं, अब देखना होगा कि 'बिग बॉस मराठी' में जाकर वे क्या करती हैं।

Leave a comment