अस्पताल से वीडियो शेयर कर राखी सावंत ने फैंस को कही ये बात, यूजर्स बोले- कुछ भी कर सकती है

अस्पताल से वीडियो शेयर कर राखी सावंत ने फैंस को कही ये बात, यूजर्स बोले- कुछ भी कर सकती है

Rakhi Sawant Tumour in Uterus: ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दूसरी ओर इनका इतराना रूक नहीं रहा ह। सभी जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से राखी दर्द से तड़प रही हैं। उनके पेट में ट्यूमर निकला है जो 10 सेंटिमीटर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कहा गया है कि राखी को दिल की समस्या हुई है।

राखी ने दिया ये अपडेट

बता दें कि सोशल मीडिया पर राखी की एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है। इस वीडियो में अदाकारा बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। हाथ में फोन है और सेल्फी वीडियो से वो अपना वीडियो बना रही हैं। राखी कह रही हैं कि होलो मेरे दोस्तों, मिस कर रही हूं मैं बाहर जाना, घूमना-फिरना। हॉस्पिटल में हूं मैं, सूबह सर्जरी है मेरी, बहुत मिस कर रही हूं मैं आप सभी को। ये कैसी ड्रेस पहन रखी है मैंने, मुझे इतने बुरे कपड़े पहनने की आदत नहीं है यार। आप समझ रहे हो न, अच्छा नहीं लकता है ये हॉस्पिटल का ड्रेस। मुझे जल्दी ठीक होकर आना है। बहुत सारी मस्ती करनी है मुझे।

राखी की यूजर्स ले रहे है चुटकीयां

गौरतलब है कि राखी के इस वीडियो को देखकर फैन्स उनकी चुटकी ले रहे है। एक यूजर ने ये भी लिखा कि राखी है ही ड्रामा क्वीन। उसको बस ड्रामा करना आता है। वो कुछ भी कर सकती है। साथ ही राखी की पहली तस्वीर 14 मई को वायरल हुई थी, जहां वो बेहोशी की हालत में अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आई थी। इसेक अलावा राखी सावंत की खराब तबीयत को लेकर आदिल दुर्रानी ने नया ड्रामा बताया है। आदिल ने कहा है कि कोई भी मेडिकल रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है। डॉक्टर्स का बयान भी नहीं आया है। हमें तो ये भी नहीं पता कि वो किस अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल में पेशेंट के ऑक्सीजन मार्क्स तो लगता है लेकिन उन्हें तो वो भी नहीं लगा। वो ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे पुलिस को सरेंडर ना करना पड़े और जेल जाने से बच जाए।

Leave a comment