
Kota Road Accident: राजस्थान के कोटा में जिले के सिमलीया थाना इलाके में दिल्ली मुंबई 8 लेन रोड़ पर गुरुवार सुबह साढ़े 6 बजे प्रयागराज से रतलाम जा रही बस साइड में खड़े ट्रेलर से टकराई गई। इस घटना में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जो प्रयागराज से स्नान कर वापस मंदसौर लौट रहे थे। हादसा दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे पर करोड़िया गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार बस अचानक खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
सिमलिया थाना ASI शिवराज सिंह के अनुसार एक बस प्रयागराज से 8 लाइन पर होकर रतलाम जा रही थी कि कराडिया के निकट साइड में खड़ी ट्रक से बढ़ गई घटना सुबह 6:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है हाईवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को कोटा एमबीएस अस्पताल लाया गया मृतक तीनों को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर रखवाया गया है मृतक कैलाशी बाई किशोरीलालऔर एक अन्य शामिल है। चमनलाल और पार्वती बाई नामक घायलों का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment