WORLD'S SMALLEST SPOON:राजस्थान के नवरत्न ने किया कमाल,‘Guinness World Record’ में दर्ज हो गया नाम

WORLD'S SMALLEST SPOON:राजस्थान के नवरत्न ने किया कमाल,‘Guinness World Record’  में दर्ज हो गया नाम

The person of Rajasthan made the smallest spoon: देश में कलाकारों की कमी नहीं है। एक से बढ़कर एक कलाकार भारत में मौजूद है। इतना ही नहीं भारत की कलाकारों का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जुड़ने लगे है। इन दिनों एक शख्स की चर्चा हो रही है। बता दें कि उस शख्स ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपने नाम दर्ज करवाया है। शख्स ने सबसे छोटी लक़ड़ी की चम्मच बनाई है। जिसके बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है।

राज्यस्थान के शख्स ने बनाई सबसे छोटी चम्मच

आपको बता दें कि इस गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए लोग ना जाने क्या-क्या करते है। क्योंकि इस बुक में एक बार नाम दर्ज हो जाता है तो वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाता है और पूरी दुनिया में उसका नाम उसकी कलाकारी के तौर पर पहचाना जाता है। ऐसे में राजस्थान के एक शख्स ने कमाल करके दिखा दिया है।  राजस्थान के नवरत्न प्रजापति मूर्तिकार ने सबसे छोटी लकड़ी की चम्मच बनाकर इस गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है। इसका साइज कुल 2 mm (0.7 इंच) है।इससे पहले ये रिकॉर्ड तेलंगाना के गौरीशंकर के नाम था, उन्होंने 4.5mm की लकड़ी की चम्मच बनाई थी।

नवरत्न प्रजापति ने नहीं ली कोई ट्रेनिंग

नवरत्न प्रजापति राजस्थान के जयपुर का रहना वाला है। वह मार्बल की मूर्तियां बनाते हैं। ये काम वह 2006 से कर रहे हैं। वह मिट्टी, ब्रॉन्ज, फाइबर से मूर्ति आदि भी बनाते हैं। उनके बड़े भाई मोहन प्रजापति पहले से इस काम से जुड़े हुए थे। हैरान करने वाली बात ये भी है कि नवरत्न प्रजापति ने मिनिएचर आर्ट की अलग से कोई ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियोज देख-देखकर ये काम सीखा।

यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखी ये कला

बताया जा रहा है कि नवरत्न प्रजापति ने इंटरनेट पर चावल के दाने पर नाम लिखने वाली कारीगरी देखी। फिर उन्होंने मिनिएचर आर्ट करना शुरू किया। Miniature आर्ट का मतलब होता है कि किसी भी असली (लिंविंग या नॉन लिविंग थिंग) और बड़ी चीज को बहुत छोटे रूप में लेकिन बिल्कुल असली जैसा बनाया जाता है। उसके बाद नवरत्न ने यूट्यूब पर वीडियोज देखकर ये काम सीखा और हाथ में सफाई लाया। उन्होंने कई मूर्तियां और मिनिएचर आर्ट बना डाले। इनमें से कई के नाम अलग-अलग रिकॉर्ड दर्ज हैं।

नवरत्न ने पेंसिल की नोंक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, भगवान गणेश आदि की मूर्ति बनाई थी। इन सबका साइज चम्मच से थोड़ा बड़ा ही था। इसमें से सरदार वल्लभ भाई पटेल की सबसे छोटी मूर्ति नवरत्न ने तब बनाई थी जब गुजरात के केवड़िया में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा (स्टैचू ऑफ यूनिटी) तैयार हुई थी।

नवरत्न के नाम कई रिकॉर्ड

- गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (2020) - पेंसिल की ग्रेफाइट से गले की चेन (101 कड़ी वाली)

- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (2013) - पेंसिल की नोंक पर पटेल की मूर्ति

- यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड (2010) - मोटरबाइक (चने के पेड़ की डाल से)

- लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड (2006) - सबसे छोटी लालटेन (लोहे से बनाई, केरोसीन की तीन बूंद से यह 15 सेकंड जलती थी)

Leave a comment