
Alwar Rape: राजस्थान के अलवर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 4 जून की रात को अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने महिला को नशे का इंजेक्शन लगाया और उसके बाद दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। सुबह के समय जब पीड़िता को होश में आई। तो उसने परिजनों को दुष्कर्म की जानकारी दी। पीड़िता के पति का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरे मामले को दबाने में जुटा है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया व उसके 164 के बयान दर्ज किए हैं।
एमआईए थाने के एएसआई महावीर सिंह ने बताया कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती 32 वर्षीय महिला के साथ नर्सिंग स्टाफ ने 4 जून की रात के समय दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को नशे का इंजेक्शन लगाया व उसके बेड के चारों तरफ पर्दे लगाकर घटना को अंजाम दिया। सुबह के समय पीड़िता के पति ने जब घटना की जानकारी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ प्रशासन को दी। तो प्रशासन पूरा मामले को दबाने में जुट गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन पूरे मामले को रफा दफा करने में लगा रहा। लेकिन पीड़िता ने मामले की सूचना एडीएम सिटी को दी। एडीएम सिटी ने तुरंत मामले एमआइए थाना पुलिस को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल करवाया व 164 के बयान दर्ज करने की प्रकिया की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता के वीडियो बयान दर्ज किए गए हैं। जिसमें उसने साफ तौर पर बताया कि अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले उसको नशे का इंजेक्शन लगाया। जिससे वो बेसुध हो गई और उसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया भी चल रही है।
मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बनाई टीम
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ असीम दास ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। वो टीम शनिवार तक अपनी रिपोर्ट देगी। इस मामले में जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
Leave a comment