RAHUL GANDHI: पीएम मोदी के जन्मदिन पर राहुल का बेरोजगार तंज

RAHUL GANDHI: पीएम मोदी के जन्मदिन पर राहुल का बेरोजगार तंज

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी. शुभकामनाएं देने के कुछ देर बाद ही मोदी सरकार पर तंज भी कस दिया है. राहुल गांधी मोदी सरकार को रोजगार के मुद्दे पर लगातार घेर रहे है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है. रोजगार सम्मान है. सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?'. इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि देश में नौकरी मांगने वालों की संख्या करोड़ों में है जबकि सिर्फ 1.77 लाख नौकरियां ही उपलब्ध हैं. उन्होंने एक अखबार में छपे रिपोर्ट में दावा किया गया है नौकरी मांगने में सबसे ज्यादा बंगाल 23.61 लाख , उत्तर प्रदेश 14.62 लाख, बिहार में 12.32 लाख और दिल्ली में 90 हजार के लोग हैं.

इससे पहले राहुल गांधी ने चीन सीमा विवाद पर मोदी सरकार पर लगातार तंज कसा था. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि आप क्रोनोलॉजी समझिए...PM बोले कि कोई सीमा में नहीं घुसा, फिर चीन-स्थित बैंक से भारी कर्ज लिया, फिर रक्षामंत्री ने कहा चीन ने देश में अतिक्रमण किया, अब गृह राज्य मंत्री ने कहा अतिक्रमण नहीं हुआ.इसके साथ ही राहुल गांधी ने 20 लाख करोड़ के पैकज का भी जिक्र किया. राहुल गांधी ने लिखा आत्मनिर्भर बनो, सीमा में कोई नहीं घुसा स्थिति संभली हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन एक सच भी था, आपदा में अवसर #PMCares

Leave a comment