Lok Sabha Election 2024: ‘गरीबों का आरक्षण और नौकरी क्यों छिनना चाहते हैं? तेजस्वी यादव ने भाजपा से किए कई सवाल

Lok Sabha Election 2024: ‘गरीबों का आरक्षण और नौकरी क्यों छिनना चाहते हैं?  तेजस्वी यादव ने भाजपा से किए कई सवाल

पटना: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज एक बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि "मैं प्रधानमंत्री मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते हैं? आप दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों का आरक्षण एवं नौकरी क्यों छिनना चाहते हैं? आप गरीब को और अधिक गरीब तथा अमीर को और अधिक अमीर क्यों बनाना चाहते हैं?"

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर यह भी आरोप लगाया कि बिहार ने उन्हें 40 में से 39 सांसद दिए, लेकिन पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आकर विकास की बात क्यों नहीं करते?यह सारे आरोप नेता प्रतिपक्ष ने एक बयान जारी करते हुए लगाए। राजनीतिक गलियारों में इस बयान को लेकर काफी चर्चा है कि तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर संविधान के खिलाफ जाने का आरोप लगाकर बहुत बड़ा मुद्दा उठाया है।

नड्डा पर भी तेजस्वी यादव ने लगाए गंभीर आरोप

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गंभीर आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि , हमें खबर मिली है वे (जेपी नड्डा) अपने साथ बहुत सारा बैग उठाकर लाए हैं। और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां पर बांट रहे हैं। उन्होंने कहा किचेक करवा लें, आरोप सत्य है, झूठ नहीं बोल रहे हैं। एजेंसिया खुलकर उनकी मदद कर रही हैं। दिल्ली से आ रहे हैं और पांच बैग भर कर ला रहे हैं। हालांकि तेजस्वी यादव ने यह नहीं बताया कि इन बैग में क्या था।

Leave a comment