Haryana: किसानों के प्रदर्शन की वजह से अंबाला मंडल में 552 ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियों का रूट बदला

Haryana: किसानों के प्रदर्शन की वजह से अंबाला मंडल में 552 ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियों का रूट बदला

Haryana News: जेल में बंद किसानों की रिहाई की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों को आज 8 दिन हो गए हैं। किसानों के विरोध प्रदर्शन से रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है। न सिर्फ रेलवे बल्कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भी अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आज अंबाला रेलवे डिवीजन से 1216 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 552 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि 553 ट्रेनों को दूसरे रूट से डायवर्ट किया जा रहा है। जबकि 111 ट्रेनें केवल कुछ दूरी तक ही जाएंगी।

दूसरे रेल मंडलों पर होगा असर

ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंबाला रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि आज सुबह तक 1216 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 552 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 111 ट्रेनें थोड़ी देर में शुरू होंगी। जबकि 553 ट्रेनों को डायवर्ट कर दूसरे रूट पर चलाया गया है। उन्होंने कहा कि 117 मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं। इस आंदोलन से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं हो सका है, लेकिन आंदोलन का असर अन्य रेल मंडलों पर भी पड़ रहा है।

ट्रेनें रद्द होने से बढ़ गयी यात्रियों की परेशानी

रेल यात्रियों का कहना है कि उन्हें कई घंटों तक ट्रेन नहीं मिल रही है। ऐसे में अगर वो लोग बस से यात्रा करते हैं तो उसके लिए भी उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। जिसके कारण वह समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द सड़कें खोलने की भी अपील की है। आपको बता दें कि किसान संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए।

Leave a comment