Rajasthan: जैसलमेर में हुआ वायुसेना का सर्विलांस विमान दुर्घटनाग्रस्त, नियमित उड़ान के दौरान हुआ हादसा

Rajasthan: जैसलमेर में हुआ वायुसेना का सर्विलांस विमान दुर्घटनाग्रस्त, नियमित उड़ान के दौरान हुआ हादसा

Jaisalmer IAF Reconnaissance Aircraft Crashes:भारतीय वायुसेना का एक टोही विमान गुरुवार को राजस्थान के जैसलमेर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान हादसा जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर हुआ। रोजानी की ढाणी और जजिया गांव के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान का मलबा दूर-दूर तक फैल गया है। विमान के मलबे में आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन विमान का मलबा जलता रहा। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।

जलकर खाक हुआ विमान

घटना की खबर मिलते ही वायुसेना के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई। घटनास्थल पर विमान का मलबा बिखरा हुआ है, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया है। हादसे की जांच की जा रही है। किसी को भी घटनास्थल पर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। फिलहाल वायुसेना और पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। टोही विमान के गिर जाने की खबर जिले में फैल गई।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इससे पहले भी जैसलमेर में विमान हादसे हो चुके हैं। 12 मार्च को जैसलमेर के जवाहरनगर में सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के वक्त पायलट खुद को बचाने में सफल रहा। साल 2022 में भारतीय वायुसेना का एक मानवरहित विमान शहर के पास एक कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a comment