प्रधानमंत्री संग्रहालय ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, नेहरू से जुड़े दस्तावेज लौटाने की मांग

प्रधानमंत्री संग्रहालय ने राहुल गांधी को लिखा पत्र,  नेहरू से जुड़े दस्तावेज लौटाने की मांग

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालयसोसइटी के सदस्य रिजवान कादरी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख कर बड़ी मांग की है। पत्र में कादरी ने लिखा कि जवाहर लाल नेहरू से जुड़े दस्तावेजों के '51डिब्बे' लौटाया जाएं। साथ ही इसके लिए उन्होंने राहुल गांधी से भी मदद मांगी है। रिजवान कादरी ने जवाहरलाल नेहरू से जूड़े  महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स जो सोनिया गांधी के पास रखे हुए हैं।

रिजवान कादरी के पत्र के मुताबिक, यूपीए के शासनकाल में 2008में 51डिब्बों में भर कर नेहरु के व्यक्तिगत पत्र सोनिया गांधी के पास पहुंचाए गए थे। नेहरु ने ये पत्र एडविना माउंटबेटन, अल्बर्ट आइंस्टीन, जयप्रकाश नारायण, पद्मजा नायडू, विजया लक्ष्मी पंडित, अरुणा आसफ अली, बाबू जगजीवन राम और गोविंद बल्लभ पंत आदि को लिखे थे। प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालयसोसइटी के सदस्य रिजवान कादरी ने 10 दिसंबर को राहुल गांधी को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में सितंबर को सोनिया गांधी ने भी पत्र लिखा था।  

सभी दास्तावेज ऐतिहासिक है

पीएमएमएल के अनुसार, सोनिया गांधी के पास जो दस्तावेज है वह ऐतिहासिक है। ये पत्र जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल ने 1971में नेहरु मेमोरियल म्यूज़ियम एंड लाइब्रेरी (अब पीएमएमएल) को दिए थे। अब राहुल गांधी से कहा गया है कि या तो सोनिया गांधी से ओरिजनल पत्र दिलवाएं या फिर इनकी फोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी दिलवाई जाए।

जानकारी के अनुसार, फरवरी में पहली बार स्पष्ट रूप से चर्चा हुई कि तत्कालीन UPA अध्यक्ष सोनिया ने दान किए गए कागजात से 51 कार्टन ले लिये थे। अब राहुल गांधी को लिखे लेटर में रिज़वान कादरी ने उस दौरान की बैठक में हुई इस चर्चा का भी ज़िक्र किया है।

Leave a comment