तरनतारन में वालीबॉल खिलाड़ी की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

तरनतारन में वालीबॉल खिलाड़ी की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Punjab Crime: पंजाब के तरनतारन जिले के गांव ठट्टा के वालीबॉल खिलाड़ी की तेजधार हथियारों से हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची थाना सरहाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव ठट्टा निवासी विवेकबीर सिंह (16) पुत्र शमशेर सिंह जोकि ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है, का गांव के ही एक युवक के साथ झगड़ा हो गया था। जिसकी रंजिश के तहत उस पर उस समय हमला कर दिया गया जब वह किसी काम से सरहाली की अनाज मंडी में गया हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक विवेकबीर सिंह वालीबॉल खिलाड़ी था। उसका चचेरा भाई व अन्य लोग उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लवकेश और थाना सरहाली के प्रमुख बरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। डीएसपी ने बताया कि परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो बुधवार को कराया जाएगा। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

Leave a comment